मनमोहन सिंह ने यह भी नहीं कहा कि RBI का खजाना खाली हो चुका है और देश अगले 15 सालों तक मंदी से नहीं उबर पाएगा। सिंह के नाम से फर्जी और मनगढ़ंत बयान वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से एक बयान वायरल हो रहा है। बयान में सिंह के हवाले से कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का रिजर्व खाली हो चुका है और देश में 15 सालों तक देश मंदी से नहीं उबर पाएगा।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। मनमोहन सिंह के नाम पर यह एक मनगढ़ंत और फर्जी बयान है, जो इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
फेसबुक यूजर ‘Aam Aadmi Stands’ ने मनमोहन सिंह के फर्जी ट्वीट को शेयर किया है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज पहले भी कर चुका है। विश्वास न्यूज की विस्तृत पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है, जिसमें वायरल पोस्ट में किए गए दोनों दावे की विस्तृत जांच की गई थी। पहला दावा, रिजर्व बैंक के पास कुछ भी रिजर्व नहीं होने का था, जबकि दूसरा दावा मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में सोना गिरवी रखे जाने का था। दोनों ही दावे हमारी जांच में गलत साबित हुए थे।
वास्तव में 2014 के बाद से आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में इजाफा ही हुआ है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में यह साबित किया था कि 2014 या उसके बाद आरबीआई के पास मौजूद गोल्ड रिजर्व में से कोई भी सोना देश से बाहर नहीं भेजा गया है।
वायरल पोस्ट में मनमोहन सिंह के नाम से जिस ट्विटर पोस्ट का इस्तेमाल किया गया है, वह ‘@ManmohanFan’ के नाम से संचालित है, जो मननोहन सिंह का ट्विटर हैंडल नहीं है।
फेसबुक यूजर ‘Aam Aadmi Stands’ विचारधारा विशेष से प्रेरित पेज है, जहां एक राजनीति दल विशेष के खिलाफ पोस्ट की भरमार है।
निष्कर्ष: मनमोहन सिंह ने यह भी नहीं कहा कि RBI का खजाना खाली हो चुका है और देश अगले 15 सालों तक मंदी से नहीं उबर पाएगा। सिंह के नाम से फर्जी और मनगढ़ंत बयान वायरल हो रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।