Quick Fact Check: ओबामा की तस्वीर में आंबेडकर की फोटो को चिपकाया गया है, तस्वीर दोबारा वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा सही नहीं है। ये तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर 2010 की है जिसमें जिम्मी जॉनसन को ओबामा को ग्लव्स भेंट करते देखा जा सकता है। हालाँकि, 2010 में अपनी भारत यात्रा के दौरान, पार्लियामेंट को सम्बोधित करते समय ओबामा ने आंबेडकर की तारीफ ज़रूर की थी।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Apr 18, 2020 at 03:02 PM
- Updated: Aug 29, 2020 at 04:49 PM
नई दिल्ली विश्वास न्यूज़।सोशल मीडिया पर आज कल फिरसे एक पोस्ट वायरल है, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पकड़ी हुई है। पोस्ट के ऊपर लिखा है कि ओबामा के भीमराव अंबेडकर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें डॉ अंबेडकर पर गर्व है। विश्वास न्यूज़ ने इस तस्वीर की पहले भी पड़ताल की थी और पाया था कि यह दावा सही नहीं है। ये तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर 2010 की है, जिसमें जिम्मी जॉनसन को ओबामा को ग्लव्स भेंट करते देखा जा सकता है। हालाँकि, 2010 में अपनी भारत यात्रा के दौरान, पार्लियामेंट को सम्बोधित करते समय ओबामा ने अंबेडकर की तारीफ ज़रूर की थी।
क्या हो रहा है वायरल
इस पोस्ट को इस बार शेयर करते हुए Dr B.R. Ambedkar नाम के पेज ने लिखा ‘जय भीम नमो बुद्धाय साथियों 🙏🏻💙’ वायरल पोस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पकड़ी हुई है। पोस्ट के ऊपर लिखा है, “हमें गर्व है कि आंबेडकर जैसा महान छात्र हमारी यूनिवर्सिटी से पढ़ कर गया। उसने भारत का संविधान बना कर इस देश पर बड़ा उपकार किया है। बराक ओबामा, राष्ट्रपति सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका।”
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया था। हमें flickr.com पर ओबामा की ये तस्वीर मिली थी मगर उसमें ओबामा के हाथ में ग्लव्स थे, न कि अंबेडकर की तस्वीर। इस तस्वीर के साथ लिखा था। जिमी जॉनसन ने बराक ओबामा को रेसिंग दस्ताने दिए। यह उस कार्यक्रम की तस्वीर है जब ओबामा ने व्हाइट हाउस में नासकार चैंपियन जिमी जॉन्सन को सम्मानित किया था। ढूंढ़ने पर हमें गेट्टी इमेजेज पर भी इस कार्यक्रम की तस्वीरें मिलीं थीं।
हमने इस विषय में जिम्मी जॉनसन फाउंडेशन में बात की थी तो फाउंडेशन की मैनेजर एलीना वॉन ने हमें कन्फर्म किया गया कि ‘यह तस्वीर 2010 वाइट हाउस की है, जब जिमी जॉनसन ने बराक ओबामा को रेसिंग दस्ताने दिए थे।’
विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पहले भी पड़ताल की थी। इस पूरी पड़ताल को यहाँ नीचे पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा सही नहीं है। ये तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर 2010 की है जिसमें जिम्मी जॉनसन को ओबामा को ग्लव्स भेंट करते देखा जा सकता है। हालाँकि, 2010 में अपनी भारत यात्रा के दौरान, पार्लियामेंट को सम्बोधित करते समय ओबामा ने आंबेडकर की तारीफ ज़रूर की थी।
- Claim Review : हमें गर्व है कि आंबेडकर जैसा महान छात्र हमारी यूनिवर्सिटी से पढ़ कर गया। उसने भारत का संविधान बना कर इस देश पर बड़ा उपकार किया है। बराक ओबामा, राष्ट्रपति सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका
- Claimed By : Dr B.R. Ambedkar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...