Quick Fact Check : सोनिया गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा के साथ वायरल की गई एडिटेड तस्वीर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोनिया गांधी की वायरल तस्वीर फर्जी साबित हुई। उनकी ओरिजनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Dec 2, 2021 at 03:31 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उनके पीछे दिख रही बुक शेल्फ में कथित रूप से “हाउ टू कन्वर्ट इंडिया इनटू ए क्रिश्चियन नेशन” नाम की एक किताब रखी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को वायरल करते हुए सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने एक बार पहले भी वायरल तस्वीर की जांच की थी। पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर मॉर्फ्ड है। जांच में पता चला कि सोनिया गांधी के एक वीडियो से ग्रैब निकाल कर एडिटिंग टूल्स की मदद से इसमें किताब का नाम बदला गया था। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज सनातन धर्म ने 22 नवंबर को एक पोस्ट करते हुए लिखा : ‘वर्तमान भारत की 80% समस्याओं का मूल कारण ये विदेशी औरत ही है।’
पोस्ट में सोनिया गांधी और उनके पीछे के बुक शेल्फ को देखा जा सकता है। जहां कथित रूप से इसाइयत से जुड़ी एक किताब दिखाई गई है। साथ में पोस्ट में लिखा गया : इस विषाक्त महिला की सच्चाई देखिए…पीछे शेल्फ पर एक book पड़ी है, जिसका शीर्षक है..’How to convert India into christian nation’ इसके पश्चात भी यदि किसी को संदेह है तो बेशक वह हिन्दू हो ही नहीं सकता।
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की शुरुआत ऑनलाइन टूल के माध्यम से की। सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। सर्च के दौरान हमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो को देखने से एक बात साबित हो गई कि वायरल तस्वीर इसी वीडियो में से लिया गया स्क्रीनशॉट है।
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें सोनिया गांधी के पीछे रखी किताब पर कहीं भी “हाउ टू कन्वर्ट इंडिया इनटू ए क्रिश्चियन नेशन” लिखा हुआ नजर नहीं आया, जबकि यह कोई दूसरी ही किताब थी। पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान विश्वास न्यूज ने कांग्रेस प्रवक्ता से भी संपर्क किया था। उन्होंने भी वायरल तस्वीर को फेक बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह गलत है।
विश्वास न्यूज की पिछली पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के बाद अब हमें यह जानना था कि सोनिया गांधी के खिलाफ फर्जी पोस्ट करने वाला यूजर कौन है। फेसबुक पेज सनातन धर्म की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि इसे 70 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 11 फरवरी 2012 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोनिया गांधी की वायरल तस्वीर फर्जी साबित हुई। उनकी ओरिजनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : इस विषाक्त महिला की सच्चाई देखिए...पीछे शेल्फ पर एक book पड़ी है, जिसका शीर्षक है..'How to convert India into christian nation' इसके पश्चात भी यदि किसी को संदेह है तो बेशक वह हिन्दू हो ही नहीं सकता।
- Claimed By : फेसबुक पेज सनातन धर्म
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...