हमारी पड़ताल में पाया गया कि शेयर की जा रही तस्वीर गलत है। राहुल गाँधी की असली तस्वीर में महात्मा गाँधी की तस्वीर थी, न कि किसी मुग़ल बादशाह की।
नई दिल्ली (विश्वास टीम). सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें राहुल गाँधी को कुछ लिखते हुए देखा जा सकता है। पिक्चर में दावा किया गया है कि राहुल गाँधी के पीछे मुग़ल बादशाह बाबर की तस्वीर लगी है। हमने इस तस्वीर की पहले भी पड़ताल की थी और पाया था कि शेयर की गयी पोस्ट गलत है। असल में राहुल गाँधी के पीछे महात्मा गाँधी की तस्वीर थी।
क्या हो रहा है वायरल
वायरल फोटो को Gangadhar Das Vaishnav नाम के एक फेसबुक प्रोफाइल ने शेयर करते हुए क्लेम किया ”कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के पीठ पीछे लगी फोटो राम, कृष्ण या गांधी की नहीं, मुगल बादशाह बाबर की है. अब आप समझे कांग्रेस क्यों राम मंदिर का विरोध क्यों करती है।”
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ पढ़ा जा सकता है।
Fact Check
हमने इस तस्वीर की पड़ताल पहले भी की थी और उस समय हमारे हाथ इंडिया टुडे की एक खबर लगी थी जिसमे इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। उस खबर के अनुसार यह तस्वीर तब की है जब राहुल कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दाखिल कर रहे थे। हमें यह तस्वीर और भी कई न्यूज़ वेबसाइट्स पर यह तस्वीर मिली थी। इस फोटो में साफ़ देखा जा सकता कि इस फोटो में असल में महात्मा गाँधी की तस्वीर लगी है।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने कांग्रेस के प्रवत्ता राजीव त्यागी से भी बात की थी जिन्होंने पुष्टि की थी कि “4 दिसंबर 2017 को राहुल गाँधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन फाइल किया था और उस समय क्लिक की गयी तस्वीर में मौजूद महात्मा गाँधी के फोटो को शरारती तत्वों ने एक मुग़ल बादशाह की तस्वीर से फोटोशॉप कर दिया। यह पोस्ट गलत है।”
इस पोस्ट की पड़ताल विश्वास न्यूज़ ने 19 अप्रैल, 2019 को की थी। इस पूरी पड़ताल को यहाँ नीचे पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में पाया गया कि शेयर की जा रही तस्वीर गलत है। राहुल गाँधी की असली तस्वीर में महात्मा गाँधी की तस्वीर थी, न कि किसी मुग़ल बादशाह की।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।