नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण की तस्वीरें हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण की है, जिसे अयोध्या के राम मंदिर निर्माण से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Alok Tiwari’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”जय श्री राम जय हनुमान … जय सनातन जय सनातन धर्म जय हिंदू जय योगी आदित्य नाथ महराज जी … अयोध्या में नव निर्माण श्री राम प्रभू का मंदिर निर्माण कार्य प्रगति की कुछ झलकियां हर हर महादेव जय श्री राम 🥀🥀🥀🥀🙏🙏🙏 योगी आदित्य नाथ महराज जी द्वारा संचालित हिंदू युवा वाहिनी मोतिहारी बिहार…निवेदक आलोक तिवारी प्रखंड अध्यक्ष पहाड़पुर।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इन तस्वीरों को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल हो रही तस्वीर के साथ किए गए गए दावे की सत्यता परखने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर ‘दैनिक जागरण’ की वेबसाइट पर 27 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित खबर में मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण की है।
यह पहली बार नहीं है, जब यह तस्वीर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इससे पहले भी यह तस्वीर समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर साझा हुई थी, जिसकी पड़ताल विश्वाल न्यूज ने की थी। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को हिंदू युवा वाहिनी का प्रखंड अध्यक्ष बताया है।
निष्कर्ष: अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण की है, जिसे अयोध्या के राम मंदिर निर्माण से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।