एक पुराने विज्ञापन की तस्वीर को कंगना की बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। तस्वीर का कंगना से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। हिमाचल प्रदेश के मंडी की नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। अब उस घटना से जोड़ते हुए एक तस्वीर वायरल की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर कंगना के गाल की है। इस तस्वीर में थप्पड़ के निशान साफ देखे जा सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि एक पुराने विज्ञापन की तस्वीर को कंगना की बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। तस्वीर का कंगना से कोई संबंध नहीं है।
एक्स हैंडल मिस पायल ने 6 जून को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया, “जाट समाज की बहादुर बेटी ने ऐक्टर कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़, गाल पर अगुलीयों के निशान उकेरे गयें।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने कंगना रनौत के नाम पर वायरल तस्वीर का सच पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल में वायरल तस्वीर को जब अपलोड करके सर्च किया गया तो यह तस्वीर हमें कई वेबसाइट पर मिली। असली तस्वीर हमें एक विज्ञापन की वेबसाइट पर मिली। इसे एक विज्ञापन से जुड़ी तस्वीर बताई गई। इस तस्वीर को नीचे देखा जा सकता है।
इसी तरह यही तस्वीर हमें एक और वेबसाइट पर भी मिली। इसे 31 मई 2006 को पब्लिश करते हुए बेगॉन से जुड़े विज्ञापन की बताई गई।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, चंडीगढ़ के ईपेपर को खंगाला। हमें 7 जून को पब्लिश एक खबर मिली। इसमें बताया गया, “चंडीगढ़ में शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स) की महिला जवान कुलविंदर कौर ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। कंगना विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 707 से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं। सीआइएसएफ ने आरोपित महिला जवान को हिरासत में लेकर सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट लाउंज में सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना और कुलविंदर के बीच बहस हो गई। बताया जा रहा है कि महिला जवान किसान आंदोलन के दौरान कंगना के बयानों को लेकर नाराज थी। कंगना को देखते ही महिला जवान आपा खो बैठी और बहस करने लगी।”
जांच के दौरान हमें कंगना के एक्स हैंडल पर एक वीडियो मिला। इसे 6 जून को पोस्ट किया गया था। इसमें कंगना को यह बोलते हुए सुना जा सकता है,
आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकइन करके जैसी ही मैं निकली तो दूसरे केबिन में तैनात सीआइएसएफ की महिला जवान ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने मेरे चेहरे पर हिट कर दिया। जब मैंने पूछा कि आपने मुझे क्यों मारा, तो उन्होंने कहा कि मैं किसान आंदोलन को समर्थन करती हूं।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, चंडीगढ़ के संवाददाता विकाश शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि कंगना रनौत के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर फेक है। उनकी ऐसी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई थी।
अब बारी थी कि विज्ञापन की तस्वीर को फर्जी दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की जांच करने की। एक्स हैंडल मिस पायल को 28 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। मिस पायल राजस्थान की रहने वाली है। यह अकाउंट अक्टूबर 2021 को बनाया गया।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में कंगना रनौत के गाल पर थप्पड़ के निशान के नाम पर वायरल तस्वीर फर्जी साबित हुई। यह एक विज्ञापन से जुड़ी तस्वीर है। इसे अब कंगना रनौत के नाम से वायरल की जा रही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।