नई दिल्ली (विश्वास टीम)।नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे को लेकर उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है। शनिवार को सिद्धू के नाम से बने एक खाते से किये गए इस ट्वीट में ‘सिद्धू’ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल बाजवा को करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए धन्यवाद दिया है और यह भी कहा कि पाकिस्तान उनका दूसरा घर है। असल में यह खाता सिद्धू का नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट है।
आज पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री ने भी इस नकली अकाउंट द्वारा किये गए ट्वीट को रीट्वीट किया।
पड़ताल
मशहूर हस्तियों और राजनेताओं के पैरोडी खाते होना एक आम बात है। ज़्यादातर इन पैरोडी या नकली खातों को पहचानना आसान होता है। हालांकि,कई बार यह खाते असली ही लगते हैं और लोगों को धोखा हो जाता है। ऐसे में सबसे पहले देखना चाहिए कि क्या यह अकाउंट वेरिफाइड है या नहीं। सभी मशहूर हस्तियों का अकाउंट ज़्यादातर वेरिफाइड होता है। अकाउंट वेरिफाइड है या नहीं इसका पता लगाना बहुत आसान है। खाताधारक के नाम के साथ यदि नीले रंग से टिक मार्क लगा है तो अकाउंट वेरिफाइड है और यदि नहीं लगा है तो अकाउंट वेरिफाइड नहीं है।
@Navjot_S_Si नाम से बने इस खाते के आगे कोई नीला टिक मार्क नहीं है यानी की यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है।हमने इस अकाउंट को खोला और प्रोफाइल में जाके हमें पता चला कि यह अकाउंट अक्टूबर 2018 में ही बनाया गया है। इससे हमें शक हुआ कि यह खाता ज़रूर नकली है। हमने इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू का असली ट्विटर खाता ढूंढा। सिद्धू का असली अकाउंट वेरिफाइड है और 2013 में बनाया गया था। उनका असली ट्विटर हैंडल है @sherryontopp.
सिद्धू ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से असल में ट्वीट किया था- “मैं पाकिस्तान के लिए रवाना हो रहा हूँ। मैं इमरान खान से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूँ और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इमरान खान ने मुझे बुलाया।”
पूरा सच जानें…सब को बताएं
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।