Fact Check : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख की हत्या के बाद वायरल हुआ एक साल पुराना वीडियो
- By: Ashish Maharishi
- Published: Dec 7, 2023 at 04:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मार कर हत्या करने के बाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा के भाई का अभी का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद रोहित गोदारा के भाई ने यह वीडियो जारी करके अपनी बात रखी है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। वीडियो पुराना है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर भवानी शंकर ने 6 दिसंबर को 30 सेकंड का एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया, “रोहित गोदारा का भाई आया सामने , रखी अपनी बात अपराधी तो अपराध कर छुप जाता हैं या जेल चला जाता हैं पीछे परिवार की हालत क्या होती हैं खुद ही देख लो। भाई आपकी कोई गलती नहीं है आप अपने भाई के कर्मो के प्रति कोई जिम्मेदार नही हो। #सुखदेवसिंहगोगामेड़ी।”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर भी वायरल किया जा रहा है। आकाईव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल के माध्यम से हमने वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले । फिर इन्हें गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च किया । वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें कई मीडिया रिपोटस में मिली। 15 दिसंबर 2022 को जी न्यूज की वेबसाइट पर पब्लिश एक खबर में बताया गया, “गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. हत्या की साजिश में नाम आ रहे रोहित गोदारा के भाई का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में रोहित गोदारा का परिवार रोहित का विरोध करते हुए नजर आ रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में रोहित गोदारा का भाई ना सिर्फ अपने दिल की बात कही है, बल्कि कई खुलासे भी किए हैं।” पूरी खबर यहां पढ़ें।
वायरल वीडियो का असली वीडियो जी न्यूज के एक्स हैंडल पर भी मिला। इसे 15 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया था। कैप्शन में लिखा गया, “बीकानेर से बड़ी खबर, गैेंगस्टर राजू ठेहट हत्या से जुड़ा मामला, हत्या की साजिश में नाम आ रहे रोहित गोदारा के भाई का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, रोहित गोदारा का परिवार कर रहा रोहित का विरोध, रखी अपने दिल की बात।”
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए जयपुर स्थित दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि वीडियो पुराना है।
अब बारी थी पुराने वीडियो को अभी का बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच करने की। फेसबुक यूजर भवानी शंकर राजस्थान के मेड़ता सिटी में रहते हैं। इन्हें चार सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। रोहित गोदारा के भाई का वीडियो पुराना साबित हुआ है। इस वीडियो का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद रोहित गोदारा के भाई का वीडियो
- Claimed By : फेसबुक यूजर भवानी शंकर
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...