Fact Check : लाठी से करतब दिखाते सांसद पप्‍पू यादव का पुराना वीडियो वायरल

मुहर्रम में लाठी के करतब से जुड़े वीडियो को धमकी के बाद का बताकर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो जुलाई 2024 का है। इसका धमकी से कोई संबंध नहीं है।

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पप्‍पू यादव को लाठी के जरिए करतब करते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो को हालिया बातकर वायरल किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद लट्ठ प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। मुहर्रम में लाठी के करतब से जुड़े वीडियो को धमकी के बाद का बताकर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो जुलाई 2024 का है। इसका धमकी से कोई संबंध नहीं है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर मुकेश यादव ने 28 अक्‍टूबर को पप्पू यादव का लाठी चलाने वाला एक वीडियो पोस्ट कर इसे लॉरेस गैंग से धमकी मिलने के बाद का बताया। वीडियो के साथ दावा किया, “पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद लठ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पप्पू यादव इसी लठ से लॉरेंस के छर्रों के गांव का गुड़गांव कर देंगे।”

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने सांसद पप्‍पू यादव के वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए सबसे पहले इसे कीफ्रेम्‍स के जरिए सर्च किया। गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च करने पर हमें यह वीडियो बिहार तक नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। 18 जुलाई 2024 को अपलोड रिपोर्ट में बताया गया, “मुहर्रम के अवसर पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का अलग अंदाज देखने को मिला। कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। जुलूस में उन्होंने मुहर्रम में खेले जाने वाला पारंपरिक लाठी खेल भी खेला।”

सर्च के दौरान यही वीडियो हमें पप्‍पू यादव के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर भी मिला। इसे 17 जुलाई को पोस्‍ट करते हुए लिखा गया कि मुहर्रम के अवसर पर आज हम पारंपरिक लाठी खेल में शामिल हुए। बचपन से ये परंपरा हम देखते आए हैं। मुझे गर्व है कि मेरी माटी का हर त्योहार इंसानियत सिखाता हैं।

गौरतलब है कि लॉरेंस गैंग की तरफ से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के बाद उन्‍होंने बिहार पुलिस को पत्र लिखा है। 28 अक्‍टूबर 2024 को आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, “कॉल करने वाले का दावा है कि वह लगातार पप्पू यादव के कई ठिकानों की रेकी कर रहा है और उन्हें जान से मार डालेगा। पप्पू यादव को सलमान खान मुद्दे से अलग रहने की हिदायत दी गई है। पप्पू यादव ने मामले की जानकारी बिहार डीजीपी को दी, ताकि इस पर कार्रवाई हो सके। पप्पू यादव को फोन कर धमकी देने वाले का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में जैमर प्रति घंटा ₹1 लाख देकर बंद करवा कर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है मगर पप्पू यादव फोन पर नहीं आ रहे हैं, आपको सबसे पहले वो धमकी वाला ऑडियो सुनाते हैं।”

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल के दौरान सांसद पप्‍पू यादव से संपर्क किया। उन्‍होंने भी कन्‍फर्म किया कि वायरल वीडियो पुराना है।

पड़ताल के अंत में फेसबुक यूजर मुकेश यादव की सोशल स्‍कैनिंग की गई। पता चला कि यूजर बिहार के पटना में रहता है। फेसबुक पर उसके करीब पांच हजार फ्रेंड हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। सांसद पप्‍पू यादव का वायरल वीडियो जुलाई 2024 का है। उस वक्‍त उन्‍होंने मुहरर्म में लाठी से करतब दिखाया था। पप्‍पू यादव के पुराने वीडियो को अब लॉरेंस विश्नोई की धमकी से जोड़ते हुए वायरल किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट