विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो को एडिट कर तैयार किया गया है। असली वीडियो में सीएम योगी ने पीएम मोदी के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस और अखिलेश यादव के लिए यह बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस और एसपी के लिए कहा था, ‘एक देश को लूट रही है और दूसरी प्रदेश को लूट रही है।’
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने खुद को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लुटेरा’ बताया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो को एडिट कर तैयार किया गया है। असली वीडियो में सीएम योगी ने पीएम मोदी के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस और अखिलेश यादव के लिए यह बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस और एसपी के लिए कहा था, ‘एक देश को लूट रही है और दूसरी प्रदेश को लूट रही है।’
फेसबुक यूजर अभिराज अंबेडकर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “योगी जी पहले बार सच बोला की योगी और मोदी हम दोनों लुटेरा हैं एक देश को लूट रहा और हम दूसरा प्रदेश लूटे।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो पर एबीपी न्यूज का पुराना वाला लोगो लगा हुआ है। इससे हमें वीडियो के पुराने होने का अंदाजा हुआ। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो 25 फरवरी 2017 को अपलोड हुआ मिला। वीडियो में 15.00 मिनट पर देखा जा सकता है कि पत्रकार योगी आदित्यनाथ से पूछता है, ‘आपके पास ऑप्शन हैं अखिलेश यादव और मायवती। इन दोनों में आप किसे बेहतर मानते हैं।’
इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं, ‘एक ही थैले के दोनों चट्टे-बट्टे हैं।’
फिर पत्रकार कहता है, ‘अगर मैं आपको ऑप्शन दूं कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव। इन दोनों में कौन बेहतर हैं।’
इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं, ‘एक ने देश को लूटवाया है और एक ने प्रदेश को लूटा है। तो एक बड़ा लुटेरा और एक छोटा लुटेरा है।’
फिर पत्रकार कहता है कि नहीं, ‘अब तो दोनो साथ में हैं।’
इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं, ‘इसलिए तो, साथ इसलिए हैं जिससे नाव डूबेगी तो साथ में डूबेंगे।’
अधिक जानकारी के लिए हमने इस इंटरव्यू को करने वाले पत्रकार पंकज झा से संपर्क किया। हमने वायरल वीडियो को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। इस वीडियो को गलत तरीके से एडिट कर शेयर किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने ये बातें विपक्षी दल कांग्रेस और एसपी के लिए कही थी। यह वीडियो साल 2017 का है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मैंने ये इंटरव्यू लिया था। जब योगी आदित्यनाथ जनसभाएं कर रहे थे। मैंने विपक्षी दलों को लेकर उनसे सवाल किए थे। तब उन्होंने जवाब देते हुए विपक्षी दलों को लुटेरा बताया था। उन्होंने खुद के और पीएम मोदी के लिए यह बयान नहीं दिया है।”
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। यूजर के करीब दो हजार फॉलोअर हैं ।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो को एडिट कर तैयार किया गया है। असली वीडियो में सीएम योगी ने पीएम मोदी के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस और अखिलेश यादव के लिए यह बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस और एसपी के लिए कहा था, ‘एक देश को लूट रही है और दूसरी प्रदेश को लूट रही है।’
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।