विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। अक्टूबर 2014 की एक तस्वीर को अब कुछ लोग झूठे दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें मुकेश अंबानी के साथ एक अस्पताल में देखा जा सकता है। इस तस्वीर को अब सोशल मीडिया में कुछ लोग किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल कर रहे हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसानों से नहीं मिल रहे हैं, लेकिन अंबानी के पोते से मिलने के लिए अस्पताल गए।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि वायरल तस्वीर वर्ष 2014 की है। उस वक्त पीएम मोदी रिलायंस फाउंडेशन के एक अस्पताल का उद्घाटन करने मुंबई गए थे।
फेसबुक यूजर आरकेएस न्यूज ने 12 दिसंबर को एक तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा : ‘ठंड में बैठे किसानों के पास जाने की फुर्सत नहीं,अंबानी के पोते के जन्म की बधाई देने अस्पताल पहुँच गया।’
तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को देखा जा सकता है। पोस्ट का फेसबुक और आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें ओरिजनल तस्वीर इंडिया इन्फो लाइन नाम की वेबसाइट पर मिली। 27 अक्टूबर 2014 को अपलोड खबर में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया।
खबर में बताया गया कि श्री एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे थे। पूरी खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने रिलायंस समूह से जुड़े प्रवक्ता से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर अक्टूबर 2014 की है, जब अस्पताल का उद्घाटन किया गया।
पड़ताल के अंत में हमने उस यूजर की सोशल स्कैनिंग की, जिसने फर्जी पोस्ट को अपलोड किया। हमें पता चला कि फेसबुक पेज आरकेएस न्यूज को 33 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। अक्टूबर 2014 की एक तस्वीर को अब कुछ लोग झूठे दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।