चुनाव कराने की मांग को लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी हुए। हालांकि, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव पर रोक है। चुनाव कराने की मांग को लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी हुए। हालांकि, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक नोटिफिकेशन वायरल किया जा रहा है। इसे शेयर करते हुए कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि 27 अगस्त को राजस्थान में छात्रसंघ के चुनाव होंगे। इसके नामांकन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी। साथ में यह भी दावा किया गया कि 28 अगस्त को इस चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर रोक जारी है। इसे लेकर किसी भी प्रकार का कोई फैसला सरकार की ओर से नहीं लिया गया है।
फेसबुक यूजर Ramniwash Godara ने 7 अगस्त को एक पोस्ट करते हुए दावा किया, “राजस्थान में होंगे 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव, 28 अगस्त होंगे परिणाम जारी वहीं 22 अगस्त से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पत्र की जांच के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यहां दावे से संबंधित कीवर्ड बनाकर सर्च किया। हमें राजस्थान डॉट एनडीटीवी डॉट इन पर एक खबर मिली। 7 अगस्त की इस खबर में बताया गया, “लेटर को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने इस दावे के साथ फेक बताया है कि इस पर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, छात्र संघ चुनाव को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर गलत मैसेज वायरल कर रहे हैं। यह पूरी तरह से फेक है।” पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, जयपुर के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट शेयर की। उन्होंने बताया कि यह फेक है। अभी तक राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
पड़ताल के दौरान हमें नवभारत टाइम्स डॉट कॉम की एक खबर मिली। 29 जुलाई 2024 की इस खबर में बताया गया, “राजभवन के अनुमोदन के बाद उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कैलेंडर जारी किया गया। इसमें छात्रसंघ चुनाव और चुनाव बाद छात्रसंघ कार्यकारिणी कार्यालय उद्घाटन का जिक्र है। उच्च शिक्षा विभाग ने कैलेंडर में प्रवेश से लेकर परिणाम तक के प्रारूप की जानकारी शामिल किया। उम्मीद यह की जा रही है कि राजस्थान सरकार जल्द चुनाव को लेकर सकारात्मक फैसला कर सकती है, चुनाव की तिथि घोषित कर सकती है। जो भजनलाल सरकार की अधिसूचना पर ही निर्भर करेगा।”
जांच के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की गई। इस अकाउंट के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के नाम पर वायरल पत्र फेक है। अभी तक सरकार की ओर से चुनाव को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।