देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा को मतदान करने की अपील करते हुए देखा जा सकता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आशुतोष राणा ने भाजपा को वोट देने की अपील की है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा को मतदान करने की अपील करते हुए देखा जा सकता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आशुतोष राणा ने भाजपा को वोट देने की अपील की है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में यह दावा झूठा पाया गया है। वायरल वीडियो में आशुतोष राणा ने केवल मतदान करने की अपील की है। इसमें किसी खास दल का नाम नहीं लिया है। वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इस पर कमल का फूल और बीजेपी लिखा गया है। हमारी जांच में वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा झूठा साबित हुआ।
फेसबुक यूजर राजीव गुलाटी ने 16 नवंबर को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया, ‘आशुतोष राणा की BJP को वोट देने की अपील।’
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत आशुतोष राणा के फेसबुक अकाउंट की स्कैनिंग से की। वायरल वीडियो का असली वर्जन हमें उनके अकाउंट पर अपलोड मिला। इसे 3 नवंबर को पोस्ट करते हुए लिखा गया कि देशहित में वोट करें। पूरे वीडियो में कहीं भी आशुतोष राणा ने किसी खास दल के लिए वोट करने की अपील नहीं की। उन्होंने केवल जनता को वोट करने की अपील की। पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता है।
गूगल ओपन सर्च में वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट गुड न्यूज टुडे नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। 6 नवंबर की इस खबर में बताया गया कि अभिनेता आशुतोष राणा ने अनोखे ढंग से वोटर्स को मतदान करने का संदेश दिया है। इसमें कहीं नहीं बताया गया कि उन्होंने किसी खास दल के लिए वोट करने की अपील की है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को लेकर नईदुनिया के पॉलिटिकल एडिटर धनंजय प्रताप सिंह से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को साझा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो के साथ किया गया दावा फर्जी है। आशुतोष राणा ने किसी विशेष दल के लिए वोट देने की अपील नहीं की है। उन्होंने वोटर्स को केवल मतदान करने का संदेश दिया है।
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी दावा करने वाले यूजर की जांच की। पता चला कि फेसबुक यूजर राजीव गुलाटी को 71 हजार लोग फॉलो करते हैं। यह अकाउंट जुलाई 2011 को बनाया गया था।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। आशुतोष राणा के मतदान करने की अपील के वीडियो को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भाजपा से जोड़ते हुए वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।