Fact Check : उद्धव ठाकरे ने मुगल शासक औरंगजेब को नहीं, शहीद भारतीय सैनिक को बताया था अपना भाई 

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की जांच की। पता चला कि यह एडिटेड है।

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रियता अपने चरम पर है। राज्‍य में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक बयान काफी वायरल किया जा रहा है। इसमें उन्‍हें औरंगजेब को अपना भाई बोलते हुए दिखाया गया है। 

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की जांच की। पता चला कि यह एडिटेड है।  ठाकरे ने एक भाषण के दौरान कश्‍मीर में शहीद हुए भारतीय जवान औरंगजेब का जिक्र किया था। उसी भाषण को एडिट करके गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स इसे मुगल शासक औरंगजेब से जोड़ते हुए वायरल कर रहे हैं। 

क्‍या हो रहा है वायरल 

चौधरी चन्द्र पाल सिहं नाम के एक फेसबुक यूजर ने पांच नवंबर को एक वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, “बाल ठाकरे की नाज…… औलाद का भाई औरंगज़ेंब”

फेसबुक पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्‍ट का आकाईव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज एक बार पहले भी वायरल वीडियो की जांच कर चुका है। इसके लिए सबसे पहले वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम्‍स निकाले गए। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया गया। हमें उद्धव ठाकरे के फेसबुक पेज पर पूरा वीडियो मिला। इस वीडियो को 19 फरवरी 2023 को एक कार्यक्रम के दौरान फेसबुक से लाइव किया गया था। इसी वीडियो के कुछ अंश को एडिट करके गलत संदर्भ के साथ वायरल किया गया। 

विश्‍वास न्‍यूज ने पूरे वीडियो को ध्‍यान से सुना। 32 मिनट के बाद उद्धव ठाकरे को यह बोलते हुए सुना जा सकता है, “एक अपना फौजी था, कश्‍मीर में। वह छुट्टी लेकर घर जा रहा था, परिवार को मिलने को। जब आतंकवादियों को पता चला कि यह अभी छुट्टी लेकर अकेला जा रहा है, तो बीच में उसे किडनैप किया गया हलाल के लिए। कुछ दिनों बाद उसका क्षत-विक्षत शरीर कहीं मिल गया। वह अपना था या नहीं था। जिसने देश के लिए कुर्बानी दी है। अभी मैं कहूं कि वह मेरा भाई था। आप कहेंगे कि लेकिन आपको नाम पता है, क्‍या है?’ उसका नाम औरगंजेब था। होगा ना, मजहब से मुसलमान होगा, था ही। लेकिन उसने अपने देश के लिए कुर्बानी दी। भारत माता जिसको कहते हैं, उसके लिए अपनी जान तक दे दी। क्‍या वह अपना भाई नहीं था? वह अपना भाई ही था।”

उत्तर भारतीय समाज के एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे प्रमुख अतिथि के तौर पर मुंबई के अंधेरी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की कवरेज को एबीपी लाइव की वेबसाइट पर भी पढ़ा जा सकता है।

पिछली पड़ताल के दौरान विश्‍वास न्‍यूज ने राज्‍यसभा सदस्‍य प्रियंका चतुर्वेदी से भी इस वीडियो के बारे में संपर्क किया था। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों ने वीडियो को एडिट कर झूठे दावे के साथ वायरल कर दिया।

पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की। चौधरी चन्द्र पाल सिंह  नाम का यह यूजर बुलंदशहर में रहता है। इसे तीन सौ से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। 

निष्कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। महाराष्‍ट्र चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे का एडिटेड और अधूरा वीडियो वायरल करके झूठ फैलाया जा रहा है। दरअसल ठाकरे ने कश्‍मीर में शहीद हुए सैनिक औरंगजेब को अपना भाई बताया था। 

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट