नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल भारत सरकार के टिकटॉक सहित 59 चीनी एप्लिकेशंस पर बैन लगाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ेंगे।
हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। कपिल सिब्बल सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में टिकटॉक की पैरवी नहीं कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर “Saurabh Chaudhary” ने कपिल सिब्बल की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा:”बिग ब्रेकिंग: चीनी ऐप टिकटाक बैन का केस सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे कांग्रेस के बफादार गुलाम कपिल सिब्बल इस के लिए दो शब्द”। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस पोस्ट में किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने सबसे पहले इंटरनेट पर सर्च किया। कपिल सिब्बल अगर ऐसा कोई केस लड़ रहे होते तो यह मीडिया की सुर्खियों में होता, लेकिन हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
इसके बाद हमने दावे की पुष्टि के लिए कपिल सिब्बल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। उन्होंने बताया कि न तो इस तरह के केस के लिए अब तक उनसे किसी ने संपर्क किया है और न ही वे ये केस लड़ रहे हैं।
सिब्बल ने कविता जोड़ कर किया ट्वीट
हाल ही में सिब्बल ने भारत सरकार के लिए कविता के रूप में मैसेज ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भारत का वह हिस्सा वापस लेने को कहा था, जिस पर चीन अपना कब्जा बता रहा है।
यह पोस्ट फेसबुक पेज “I M WITH SUDHIR CHAUDHARY” पर यूजर Saurabh Chaudhary ने शेयर की थी। सौरभ की फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वो मथुरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसकी टाइमलाइन पर काफी सारे एंटी—कांग्रेस पोस्ट मौजूद हैं। इस फेसबुक पेज से करीब 37000 लोग जुड़े हुए हैं ।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। कपिल सिब्बल सरकार के ऐप बैन के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस नहीं लड़ रहे हैं।
डिस्कलेमर: इस आर्टिकल में से एक पैराग्राफ हटाया गया है, स्टोरी में उस पैराग्राफ में दी गई जानकारी की आवश्यकता नहीं थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।