विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। पड़ताल में वायरल वीडियो 2014 का साबित हुआ।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सासंद हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को नामांकन के दौरान का बताकर शेयर कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स का कहना है कि वीडियो अभी का है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। पड़ताल में वायरल वीडियो 2014 का साबित हुआ। उस वक्त विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए हेमा मालिनी हरियाणा के करनाल पहुंची थीं। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उनके लिए सेडान कार का इंतजाम किया गया था। जिससे वह नाराज हो गई थीं। उसी वीडियो को अब लोकसभा चुनाव के दरमियान वायरल करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
एक्स यूजर कविश अजीज ने 4 अप्रैल 2024 को हेमा मालिनी के 10 साल पुराने वीडियो को शेयर करते लिखा, “हेलीकाप्टर से उतर कर हेमा मालिनी को आया गुस्सा। कहा छोटी गाड़ी से नही जाऊंगी। मेरे पास टाइम नही है, कोई रोड शो नही चलेगा।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। वीडियो को अभी का समझकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने हेमा मालिनी के वायरल वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का सहारा लिया। यहां वायरल वीडियो के दावे के आधार पर कीवर्ड टाइप करके सर्च किया गया। पुरानी तारीखों के साथ यह वीडियो और उससे जुड़ी खबर हमें इंटरनेट पर कई जगह मिली। इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर 11 अक्टूबर 2014 को अपलोड किया गया था। इसमें वीडियो को करनाल का बताया गया।
इससे यह साबित हो गया कि वायरल वीडियो 2014 का है, जिसे 2024 में वायरल किया जा रहा है।
सर्च के दौरान आजतक की वेबसाइट पर एक खबर मिली। इसे 14 अक्टूबर 2014 को पब्लिश की गई थी। इस खबर में बताया गया कि हेमा मालिनी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के करनाल पहुंची थीं। वहां उन्होंने हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद छोटी गाड़ी में बैठने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उनके लिए बड़ी गाड़ी मंगाई गई। उस वक्त सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।
जांच के अगले चरण में दैनिक जागरण, मथुरा के संस्करण को खंगाला। वहां हमें पांच अप्रैल के संस्करण में एक खबर मिली। यह खबर हेमा मालिनी के नामांकन से जुड़ी हुई थी। खबर में बताया गया कि भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने सादगी से नामांकन किया। पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। पूरी खबर को विस्तार से नीचे पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, करनाल के सीनियर रिपोर्टर अश्विनी शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हेमा मालिनी का वायरल वीडियो करनाल का ही है। यह काफी पुराना वीडियो है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। वर्ष 2014 की घटना के वीडियो को कुछ लोग लोकसभा चुनाव 2024 में वायरल करके भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हेमा मालिनी का वायरल वीडियो 2014 का है, उस वक्त वह करनाल गईं थीं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।