विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई।
नई दिल्ली (Vishvas News)। हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी बीच सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक न्यूज चैनल की ब्रेकिंग प्लेट का इस्तेमाल करते हुए चुनाव के शेड्यूल की जानकारी दी गई है। दावा किया गया है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को चुनाव होंगे।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। चुनाव आयोग की ओर से अभी तक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। वायरल पोस्ट को खुद चुनाव आयोग की ओर से फेक बताया गया है।
फेसबुक यूजर Insaf Akhtar ने 25 जुलाई को आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के नाम पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया, “हरियाणा में 15 अक्टूबर को होंगे चुनाव।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने विधानसभा चुनाव के वायरल शेड्यूल की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले कीवर्ड से गूगल ओपन सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली, जिससे इस दावे की पुष्टि हो सके।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने चुनाव आयोग के आधिकारिक एक्स हैंडल को स्कैन किया। वहां सर्च करने पर हमें 24 जुलाई 2024 की एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया गया कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर वॉट्सऐप पर चुनाव का फर्जी शेड्यूल वायरल हो रहा है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव के शेड्यूल की जानकारी दी जाएगी।
सर्च के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर एक खबर मिली। वर्ष 2014 की इस खबर में हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की तारीखों के बारे में बताया गया।
अब तक की पड़ताल में यह साबित हो गया कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव की तारीखों को अब वर्ष 2024 के चुनाव के नाम पर वायरल करके झूठ फैलाया गया।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, हरियाणा के स्टेट ब्यूरो प्रमुख अनुराग अग्रवाल से संपर्क किया। उन्होंने वायरल पोस्ट को फर्जी बताया।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव के नाम पर वायरल शेड्यूल फर्जी साबित हुआ। अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।