विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। अयोध्या के राम मंदिर के लिए अभी नींव का काम चल रहा है। ऐस में दीवार पर 3 डी पेंटिंग का दावा करना फेक है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बीच एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या के श्री राम मंदिर की दीवारों पर इस्तेमाल की गई 3D पेंटिंग हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि वायरल पोस्ट फेक है। अयोध्या में अभी राम मंदिर की नींव का काम चल रहा है। ऐसे में दीवारों पर पेंटिंग की बात पूरी तरह झूठ है।
फेसबुक यूजर Baljonder Sharma ने 3 जनवरी को एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि संबंधित पोस्ट अयोध्या के श्री राम मंदिर की दीवारों पर 3D पेंटिंग से जुड़ी हुई है।
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च का सहारा लिया। संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें कहीं भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल पोस्ट के दावे की पुष्टि करती हो।
जागरण डॉट कॉम पर 14 जनवरी को पब्लिश एक खबर में बताया गया कि राम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर निर्मित हो रहा है। अभी बुनियाद का काम चल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, अयोध्या के ब्यूरो चीफ रमाशरण अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि अभी राम मंदिर की नींव का काम चल रहा है। वायरल पोस्ट फेक है।
विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है, वायरल वीडियो का असली सोर्स कहां से है। लेकिन यह कन्फर्म है कि इसका अयोध्या के राम मंदिर से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। अयोध्या के राम मंदिर के लिए अभी नींव का काम चल रहा है। ऐस में दीवार पर 3 डी पेंटिंग का दावा करना फेक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।