विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि मूल पोस्टर को एडिट करके शिवसेना के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने की मंशा के साथ वायरल किया जा रहा है। जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इसमें टीपू सुल्तान, शिवसेना से जुड़े नेता और बाल ठाकरे तथा उद्धव ठाकरे की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि टीपू सुल्तान का जन्मदिन मनाने के लिए गले में केशरिया अंगवस्त्र पहनने वाले बाल ठाकरे की तस्वीर में इसे हरा कर दिया गया। इसके अलावा पूरे पोस्टर का रंग भी हरा कर दिया गया। विश्वास न्यूज ने एक बार पहले भी वायरल पोस्टर की जांच की थी। यह फर्जी साबित हुआ। हमें पता चला कि ओरिजनल पोस्टर को एडिट करके शिवसेना के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया था। अब एक बार फिर से पुराने ही फर्जी पोस्टर को वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक पेज जयपुर किंग हिंदू ने 9 नवंबर को एक फर्जी पोस्टर को पोस्ट करते हुए दावा किया : ‘शिवसेना अब टिपू सुलतान का जन्मदिन भी मनाएंगी. इस संबंध में जो पोस्टर कुछ जगह पर लगाया गया है, उसमें बालासाहेब ठाकरे जो केसरी रंग की शॉल पहनते थे उसका रंग भी हरा दिखाया गया है।’
फेसबुक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है। पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों देखें।
विश्वास न्यूज एक बार पहले भी वायरल पोस्टर की जांच कर चुका है। वायरल पोस्टर को ध्यान से देखने पर वहां हमें एक मोबाइल नंबर दिखा। इस नंबर पर सलमान हाशमी से बात हुई। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए विस्तार से बताया, ‘वायरल हो रहा पोस्ट एडिटेड है। महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधने की रणनीति के साथ इस पोस्टर के रंग को बदल दिया गया, ताकि हिंदू-मुस्लिम की राजनीति के नाम पर लोगों में मतभेद किया जा सके।’ हाशमी के अनुसार, मूल पोस्टर में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के गले में केसरिया रंग का अंगवस्त्र है, जिसे वायरल पोस्ट में एडिटिंग टूल की मदद से बदलकर हरा रंग का कर दिया गया है। वहीं, मूल पोस्टर भी भगवा रंग में बनाया गया था और इसे भी एडिटिंग की मदद से हरा रंग का कर दिया गया। हाशमी ने विश्वास न्यूज के साथ मूल पोस्टर को शेयर किया, जिससे उनके दावे की पुष्टि होती है।
पिछली पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ें।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज फर्जी पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर की जांच की। सोशल स्कैनिंग में पता चला कि फेसबुक यूजर जयपुर किंग हिंदू के दो हजार से ज्यादा फ्रेंड हैं। यूजर राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि मूल पोस्टर को एडिट करके शिवसेना के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने की मंशा के साथ वायरल किया जा रहा है। जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।