Fact Check : किसान आंदोलन को लेकर फर्जी पोस्‍ट वायरल, तस्‍वीर में राजकुमारी बंसल नहीं हैं

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। एक पुरानी तस्‍वीर को कुछ लोग डॉक्‍टर राजकुमारी बंसल पर निशाना साधने के लिए इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। यूपी के हाथरस कांड के बाद विवादों में आईं मध्‍य प्रदेश की डॉक्‍टर राजकुमारी बंसल एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार कुछ लोग सोशल मीडिया में एक महिला की तस्‍वीर को वायरल करते हुए उसे डॉक्‍टर राजकुमारी बंसल बता रहे हैं। दिल्‍ली में चल रहे किसान आंदोलन से इस तस्‍वीर को जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि डॉक्‍टर राजकुमारी बंसल अब किसान बन गई हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। हमें पता चला कि वायरल पोस्‍ट का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। तस्‍वीर में दिख रही महिला डॉक्‍टर राजकुमारी बंसल नहीं हैं। पुरानी तस्‍वीर को उनके नाम से वायरल किया जा रहा है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर अमित वार्ष्णेय ने ‘Pushpendra Kulshrestha (पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ)’ नाम के एक ग्रुप में एक तस्‍वीर को पोस्‍ट करते हुए लिखा : ‘हाथरस वाली भौजी आज किसान बनी है….🤪😂🤣 Best Job in the world, join Congress, job ki Kami Nahi.’

पोस्‍ट का आर्काइव्‍ड वर्जन यहां देखा जा सकता है। सोशल मीडिया के कई प्‍लेटफॉर्म्स पर इस तस्‍वीर को फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल तस्‍वीर को लेकर सबसे पहले अलग-अलग रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया। सोशल मीडिया के कई प्‍लेटफार्म्‍म पर इस तस्‍वीर को फर्जी दावों के साथ वायरल किया गया। लेकिन हमें ओरिजनल तस्‍वीर भारतीय किसान यूनियन एकता के फेसबुक पेज पर मिला। इसे 10 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था।

ओरिजनल तस्‍वीर को ध्‍यान से देखने पर हमें कुछ शोरूम नजर आए। पीटर इंग्‍लैंड के शोरूम के ऊपर हमें Panache Exhibition pvt ltd लिखा नजर आया। गूगल मैप से हमें पता चला कि तस्‍वीर दिल्‍ली के कालिंदी कुंज के शाहीन बाग इलाके की है।

जांच के दौरान हम डॉक्टर राजकुमारी बंसल के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। 29 नवंबर को राजकुमारी बंसल ने एक पोस्‍ट में बताया कि उनके नाम से किसान आंदोलन को लेकर एक फेक पोस्‍ट वायरल हो रही है।

पड़ताल को जारी रखते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने डॉक्‍टर राजकुमारी बंसल से संपर्क किया। उन्‍होंने विश्‍वास न्‍यूज से बातचीत करते हुए बताया कि वह जबलपुर में हैं। अभी तक किसान आंदोलन में नहीं गई हैं। कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकते हैं। वायरल तस्‍वीर से मेरा कोई संबंध नहीं है।

इसके बाद हमने फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर के अकाउंट की जांच की। सोशल स्‍कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर अमित नई दिल्‍ली में रहते हैं। इसके अकाउंट को पांच सौ से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की जांच में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। एक पुरानी तस्‍वीर को कुछ लोग डॉक्‍टर राजकुमारी बंसल पर निशाना साधने के लिए इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट