Fact Check : चुनावी सर्वे से जुड़ी राहुल गांधी की बढ़त वाली वायरल पोस्‍ट गलत है

नई दिल्‍ली(विश्‍वास टीम)। सोशल मीडिया पर आज कल एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें  हाल ही में एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित एक सर्वे के आंकड़ों को प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की तस्वीरों के साथ दिखाया गया है । वायरल पोस्ट में ऊपर राहुल गाँधी की तस्वीर के साथ 52 % और नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ 46 % लिखा है| पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है “First choice for PM , #RahulGandhi -👉 52 % , #NarenderModi 👉 46%”. असल  में यह पोस्ट गलत है ।

पड़ताल ( Fact check)

इस पोस्ट को सबसे पहले ‘With Rahul Gandhi’ नामक एक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया था । Stalkscan टूल पर इस पेज को एनालाइज करने पर हमने पाया ‘With Rahul Gandhi’ कांग्रेस अध्यक्ष का एक फैन पेज है और इस पेज पर सारे ही पोस्ट्स एक विशेष पार्टी के समर्थन में ही हैं । इस पेज को फॉलो करने वालों की तादाद 44 हजार से ज्‍यादा है।

यह स्क्रीनशॉट जनवरी 24 को न्यूज़ चैनल आज तक पर प्रसारित हुए देश का मिज़ाज नामक प्रोग्राम के वीडियो में से हैं । पड़ताल को आगे बढ़ाने के लिए हमने इस टीवी शो का पूरा वीडियो देखने का फैसला किया। हमने इस वीडियो तो watchframebyframe टूल पर देखा और पाया कि वीडियो में जहां राहुल गाँधी की  तस्वीर के सामने 52 प्रतिशत का आंकड़ा दिखाया जा रहा है, वहाँ सवाल था कि ‘विपक्ष के नेताओं में पी.एम मोदी का सबसे बेहतर विकल्प कौन है?’

और नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने दिखाए जा रहे 46 % आंकड़े से जुड़ा सवाल था ‘प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार कौन है?’

असल में ‘प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर कौन ‘ श्रेणी में राहुल गाँधी को 34 प्रतिशत अंक मिले थे।

वायरल किये जा रहे पोस्ट में सवाल हटा दिए गए हैं|मूड ऑफ़ द नेशन इंडिया टुडे-कार्वी ग्रुप्स द्वारा हर छः महीने में किये जाने वाला एक पोल है |

आप यह पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं ।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल की जा रही पोस्ट भ्रामक है। फोटो में दिए गए आंकड़ों और साथ दिए गाये कैप्शन में कोई समानता नहीं है| पड़ताल में हमने पाया कि असल में ‘प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर कौन ‘ श्रेणी में राहुल गाँधी को 34 प्रतिशत अंक मिले थे।

पूरा सच जानें… सब को बताएं

सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट