देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कुवैत यात्रा का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल हो रहा है। वास्तव में कुवैती गायक मुबारक अल-रशीद ने 2018 में सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ भजन गाया था और इस वीडियो को एडिट कर उसमें ‘बोलो राम मंदिर कब बनेगा’ को जोड़ कर उसे फिर से वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर देश की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके सामने पारंपरिक अरबी लिबास पहने एक व्यक्ति को ‘बोलो राम मंदिर कब बनेगा’ गाते हुए सुना और देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। वास्तव में कुवैती गायक मुबारक अल-रशीद ने 2018 में सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ भजन गाया था और इस वीडियो को एडिट कर उसमें ‘बोलो राम मंदिर कब बनेगा’ को जोड़कर उसे वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है।
फेसबुक पेज ‘शेरों का अड्डा’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”सुषमा स्वराज अभी कुवैत गईं थी।।शेख मुबारक अल राशीद ने उनके सम्मान में गीत गाया कि हमारा दिल ही जीत लिया।।।अवश्य देखें।”
देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो चुका है। उनके निधन के बाद एस जयशंकर को देश का विदेश मंत्री बनाया गया है। यह वीडियो सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री रहने के दौरान वायरल हुआ था और तब विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया था कि इस वीडियो को एडिट किया गया था।
हमने अपनी पड़ताल में पाया था कि वायरल वीडियो में तीन जगह जम्प कट है पर गाने में जम्प नहीं है। सर्च में हमें ‘द हिन्दू’ के यू-ट्यूब चैनल पर 31 अक्टूबर 2018 को अपलोड गया बुलेटिन मिला, जिसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया है। जब हमने इस वीडियो को सुना तो पाया कि वीडियो में मौजूद व्यक्ति ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ भजन गा रहे थे न कि ‘बोलो राम मंदिर कब बनेगा’।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘विदेश (तत्कालीन) मंत्री सुषमा स्वराज ने कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कुवैती गायक मुबारक अल-रशीद ने महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तेने कहिए’ गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।’
वायरल वीडियो की पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब दो हजार लोग फॉलो करते हैं और यह विचारधारा विशेष से प्रेरित पेज है।
निष्कर्ष: देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कुवैत यात्रा का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल हो रहा है। वास्तव में कुवैती गायक मुबारक अल-रशीद ने 2018 में सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ भजन गाया था और इस वीडियो को एडिट कर उसमें ‘बोलो राम मंदिर कब बनेगा’ को जोड़ कर उसे फिर से वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।