X
X

Fact Check: निर्मला सीतारमण ने 35,000 करोड़ का नहीं, 35 cr LED बल्बों के वितरण का दावा किया था

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)।आजकल सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट भाषण देते देखा जा सकता है और नीचे ब्रेकिंग चल रही है ‘35000 करोड़ LED बल्ब बांटे गए’। डिस्क्रिप्शन में दावा किया गया है कि अपनी बजट स्पीच में सीतारमण ने कहा कि उजाला स्कीम के अंतर्गत अबतक 35,000 करोड़ LED बल्ब बांटे गए। इस बात को लेकर निर्मला सीतारमण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में उजाला स्कीम के अंतर्गत 35 cr led बल्बों के वितरण का दावा किया था, 35000 करोड़ का नहीं।

CLAIM

न्यूज़ चैनल (CNBC Awaz) के स्क्रीनशॉट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट भाषण देते देखा जा सकता है और नीचे ब्रेकिंग चल रही है ‘35000 करोड़ LED बल्ब बांटे गए’। डिस्क्रिप्शन में दावा किया गया है, “निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते वक्त देश को बताया कि मोदी सरकार ने अब तक 35 हजार करोड़ LED बलब बांटे हैं 😂😂 कुल अबादी 125 करोड़। मतलब हरेक भारतीय को 280 बलब 😂😂 . कया ये भी एक बहुत बडा़ घोटाला है या जुमलेबाजी ? 👉मोदी जाने या मोदी के अनपढ़ अंडभकत 😜😜”

FACT CHECK

पड़ताल शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले निर्मला सीतारमण का पूरा बजट भाषण सुनने का फैसला किया। इस 2 घंटे 10 मिनट के भाषण में 1 घंटा 6 मिनट 40 सेकंड पर निर्मला सीतारमण को साफ़ तौर पे उजाला स्कीम के अंतर्गत 35 cr LED बल्बों के वितरण का दावा करते सुना जा सकता है। इस पूरी स्पीच में निर्मला सीतारमण ने 35000 करोड़ led बल्बों के वितरण का दावा नहीं किया है।

हमने बजट का लिखित भाषण भी पढ़ा जिसमें “लगभग 35 करोड़ एलईडी बल्ब” कहा गया है।

उजाला स्कीम की वेबसाइट के अनुसार, अब तक इस स्कीम के अंतर्गत 35 करोड़ 31 लाख LED बल्ब बांटे गए हैं।

हमने ज़्यादा पुष्टि के लिए CNBC आवाज़ के ग्रुप एडिटर प्रबल प्रताप सिंह से संपर्क साधा जिन्होंने हमारे सवाल पर हमें कहा कि संबंधित विभाग द्वारा हमें जल्द ही जवाब दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई ऑफिशियल रिप्लाई नहीं आया है। जवाब आते ही इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा।

इस पोस्ट को कई सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया था जिसमें से एक है- SADA PUNJAB। इस पेज के कुल 128,978 मेंबर्स हैं।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में उजाला स्कीम के अंतर्गत 35 cr led बल्बों के वितरण का दावा किया था, 35000 करोड़ का नहीं।

पूरा सच जानें…

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

  • Claim Review : निर्मला सीतारमण ने 35000 करोड़ LED बल्बों के वितरण का दावा किया
  • Claimed By : SADA PUNJAB
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later