Fact Check: दिल्ली के स्कूल की नहीं, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की है यह तस्वीर

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। दिल्ली सरकार के किसी स्कूल के दावे के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शासन में ऐसे भव्य स्कूल का निर्माण किया गया है, जो किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। दिल्ली के किसी स्कूल के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर दूसरे राज्य में बने अस्पताल की है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पर केजरीवाल की तस्वीर के साथ एक बिल्डिंग की तस्वीर को शेयर किया गया है। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, ”Yeh 5 star Hotel nahi hai..Delhi government School hai, ऐसे दिवाली मनाई जाती, जनता के पैसों से आप लाखों दिये जला देते हो एक दिन के लिए कितना पैसा बर्बाद हो जाता है।’’

फेसबुक पर वायरल हो रही फर्जी पोस्ट

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इसी तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

सोशल मीडिया सर्च में हमें वह तस्वीर मिली, सोशल मीडिया सर्च में हमें यही तस्वीर @CMOMadhyaPradesh के हैंडल पर मिली, जिसे 28 फरवरी 2019 को ट्वीट किया गया था। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की है, जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। इस दौरान उन्होंने 1944 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

इन तस्वीरों के साथ एक वीडियो को भी ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा में जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण  करेंगे। मुख्यमंत्री श्री नाथ आज अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान 1944.30 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।’

हमारे सहयोगी अखबार नवदुनिया के ब्यूरो चीफ आशीष मिश्रा ने तस्वीर की पुष्टि करते हुए बताया, ‘तस्वीर में नजर आ रही बिल्डिंग छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की है।’

निष्कर्ष: दिल्ली के किसी स्कूल की शानदार बिल्डिंग के दावे के साथ वायरल हो रही बिल्डिंग की तस्वीर छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट