नई दिल्ली (विश्वास टीम)। हमें विश्वास न्यूज़ की वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की लिस्ट जारी कर दी है। पड़ताल में हमने पाया कि ये खबर फर्जी है, चुनाव आयोग ने इस स्टोरी के लिखे जाने तक ऐसी कोई भी लिस्ट जारी नहीं की है।
Claim
इस मैसेज में यह क्लेम किया गया है, “निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चनाव 2019 की तारीख निर्धारित कर दी गयी है जिसकी प्रदेश अनुसार तिथि निम्न है।” इस हेडलाइन के नीचे राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के नाम और चुनाव तिथि दी गई है।
Fact Check
हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले इस मैसेज को सोशल मीडिया पर ढूंढा। हमें अपनी पड़ताल में पता चला कि बहुत सारे सोशल मीडिया पेजेज पर भी इस मैसेज को शेयर किया गया था।
इस मैसेज के साथ हमें एक वेबसाइट का लिंक भी मिला। इस लिंक पर क्लिक करने पर हम इंडिया टीवी 360 नाम की एक वेबसाइट पर पहुंचे। इस वेबपेज पर भी यही हेडलाइन थी और नीचे 32 जगहों के नाम लिखे थे जिसके सामने उन राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में होने वाले चुनावों की तारीख लिखी थी। इस लिस्ट के अनुसार, चुनाव 10अप्रैल 2019 को शुरू होकर 12मई 2019 को खत्म होंगे।
हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के Assistant Section Officer, Communication विवेक कुमार से बात की और उन्होंने हमें बताया कि चुनाव आयोग ने इस स्टोरी के लिखे जाने तक 2019 चुनावों की कोई तारीख जारी नहीं की हैं। उन्होंने हमें मेल पर भी यह क्लेरिफिकेशन दिया।
हमने इंडिया टीवी 360 नामक इस वेबसाइट को Whois टूल पर सर्च किया और पाया कि इस वेबसाइट को 2018-07-17 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव से रजिस्टर किया गया था। यह न्यूज़ साइट ज़्यादातर लोकल न्यूज़ ही चलती है। इस पेज पर चुनाव तारीखों वाली खबर 5 मार्च को अपलोड की गयी थी।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि चुनाव आयोग ने इस स्टोरी के लिखे जाने तक 2019 चुनावों की तारीख घोषित नहीं की हैं। वायरल हो रहा इलेक्शन डेट्स वाला मैसेज गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।