Fact Check : वायरल तस्वीर में दिख रही छोटी बच्ची शहीद संतोष बाबू की बेटी नहीं है
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 19, 2020 at 03:19 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से सोशल मीडिया में कई फर्जी खबरों की बाढ़-सी आ गई है। इस झड़प में हमारे एक अफसर सहित 20 सैनिकों को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी। अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक लड़की की तस्वीर को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह लड़की शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की बेटी है। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर में एक छोटी-सी लड़की संतोष बाबू की तस्वीर के आगे हाथ जोड़े खड़ी है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। तस्वीर में दिख रही लड़की कर्नल संतोष बाबू की बेटी नहीं, बल्कि एक एबीवीपी कार्यकर्ता की छोटी बहन है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर दीपक शर्मा ने 17 जून को इस तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा : ‘नाम शहादत दे दीजिए। काम बलिदान बता दीजिए।लेकिन मौत आखिर मौत है। वो भी पिता की..जो जीवन भर के लिये घर सूना कर देती है। कर्नल संतोष बाबू की नन्ही बेटी की ये भावुक तस्वीर देखकर मुझे अपने पापा याद आ गये। दुख और भी ज्यादा ये सोचकर है कि यह गमजदा माहौल 20 और घरों में होगा।’
ओरिजनल और आकाईव पोस्ट यहां देखें। इस पोस्ट को दूसरे यूजर्स भी लगातार वायरल कर रहे हैं। इसमें कई पत्रकार और नेता भी शामिल हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की शुरुआत गूगल रिवर्स इमेज टूल से की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। सर्च के दौरान हमें कई वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली। कई जगह इस तस्वीर में दिख रही छोटी बच्ची को शहीद संतोष बाबू की बेटी बताया गया। हमने अपनी खोज जारी रखी। आखिरकार हमें सबसे पुरानी और ओरिजनल तस्वीर मिल ही गई।
यह तस्वीर सबसे पहले ABVP Karnataka के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर अपलोड की गई थी। 16 जून को दूसरी तस्वीरों के साथ ओरिजनल तस्वीर भी अपलोड की गई थी।
इसमें बताया गया कि चीन के साथ झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बेंगलुरू ग्रामीण विभाग की ओर से किया गया।
ABVP कर्नाटक के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालते समय हमें एक और पोस्ट मिली। इसमें बताया गया कि फोटो में दिख रही लड़की का नाम कुमारी मानश्री है। यह कर्नाटक के नेलामांगला तालुक में एबीवीपी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तस्वीर है।
पड़ताल के दौरान हमें ABVP के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल तस्वीर को लेकर सफाई देते हुए बताया गया कि यह बच्ची शहीद कर्नल संतोष बाबू की बेटी नहीं है। यह एबीवीपी कार्यकर्ता की छोटी बहन है।
पड़ताल के अगले चरण में हमने एबीवीपी के मीडिया को इंचार्ज भरत शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने Vishvas News को बताया, “कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करती इस बालिका को उनकी बेटी समझ कर इस चित्र को कुछ प्रमुख हस्तियों ने भूल से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हम उनकी भावनाओं को समझते हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि यह बालिका कर्नाटक में एबीवीपी के एक कार्यकर्ता की छोटी बहन है।”.
अंत में हमने एबीवीपी कार्यकर्ता की छोटी बहन को शहीद की बेटी बताकर पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि यूजर एक पत्रकार है। इनके अकाउंट को 25 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
- Claim Review : कर्नल संतोष बाबू की नन्ही बेटी की ये भावुक तस्वीर
- Claimed By : फेसबुक यूजर दीपक शर्मा
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...