विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। नूपूर शर्मा के समर्थन के नाम पर योगी आदित्यनाथ का सात साल पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वालीं नूपुर शर्मा कई दिनों से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं। अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें हिंदू एकता की बात करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ का यह बयान नूपुर शर्मा के समर्थन में आया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी निकली। वायरल वीडियो करीब सात साल पुराना है। 2017 में योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान यह भाषण दिया था। उसी भाषण के कुछ हिस्से को अब नूपुर शर्मा के समर्थन के नाम पर योगी आदित्यनाथ का बताकर कुछ यूजर्स वायरल कर रहे हैं।
फेसबुक पेज ‘ग्लोबल हिंदुस्तान’ ने 10 मई को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘योगी आदित्यनाथ का आया तगड़ा बयान नूपुर शर्मा के समर्थन में!’
वीडियो में लिखा गया : ‘योगी आदित्यनाथ का आया तगड़ा बयान नूपुर शर्मा के समर्थन में बोले झुकूंगा नहीं भंगुंगा नहीं। योगी जी बोले सामना करो, भागो मत, मैं तो नहीं भागूंगा, आ जाए कोई भी।’
वायरल वीडियो को दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानने के लिए सबसे पहले इसे इनविड टूल में अपलोड करके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज और यान्डेक्स में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक छोटा वीडियो हमें यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 22 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो के ऊपर विश्व हिंदू महासंघ लिखा हुआ था। इस वीडियो में मठ मंदिर का नाम लिखा हुआ नजर आया। इसके अलावा योगी के पीछे खड़े शख्स ही वायरल वीडियो में भी नजर आए थे।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए गूगल ओपन सर्च टूल की मदद ली गई। वायरल वीडियो के ऊपर हमें श्वेर नाथ मठ मंदिर, गाजियाबाद लिखा हुआ नजर आया। इसके आधार पर अलग-अलग कीवर्ड बनाकर सर्च किया गया।
ओरिजनल वीडियो हमें उपासना टीवी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 15 मई 2015 को अपलोड करते हुए बताया गया कि यह विश्व हिंदू महासंघ के प्रांतीय सम्मेलन से जुड़ा हुआ है। वायरल वीडियो के 26वें मिनट पर वही क्लिप मिली, जो अब नूपूर शर्मा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
अब हमें यह जानना था कि क्या योगी आदित्यनाथ ने नूपुर शर्मा के समर्थन में कोई बयान दिया है। गूगल सर्च करने पर हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि करती हो।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने गाजियाबाद के ब्यूरो चीफ आशुतोष अग्निहोत्री से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो कई साल पुराना है। गाजियाबाद के एक मंदिर में एक कार्यक्रम के सिलसिले में उस वक्त योगी आदित्यनाथ आए थे। वायरल क्लिप उसी कार्यक्रम की है।
जांच के अंतिम दौर में फेसबुक पेज ग्लोबल हिंदुस्तान की सोशल स्कैनिंग की गई। पता चला कि इस पेज को 1.92 लाख लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। नूपूर शर्मा के समर्थन के नाम पर योगी आदित्यनाथ का सात साल पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।