नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें हॉलीवुड हीरो विन डीजल को कथित रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि विन डीजल ने भाजपा का हाथ थाम लिया है और अब पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। विश्वास टीम ने जब इस तस्वीर की पड़ताल की तो यह फोटोशॉप्ड निकली। संजय दत्त के चेहरे पर फोटोशॉप की मदद से विन डीजल का चेहरा चिपकाया गया है। वायरल पोस्ट के सभी दावे गलत साबित हुए।
भा.ज.पा : Mission 2019 नाम के फेसबुक ग्रुप में 10 अप्रैल को Viv Sange नाम के फेक अकाउंट से योगी आदित्यनाथ और विन डीजल की एक फर्जी तस्वीर डालते हुए लिखा गया :
ब्रेकिंग न्यूज : योगी जी के हमशकल हॉलीवुउ एक्टर विन डीजल हुए बीजेपी मे शामिल। योगी जी के साथ करेंगे बीजेपी का चुनाव प्रचार।
विश्वास टीम ने इस तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज में इसे सर्च किया। यहां से हमें कई लिंक मिले। इन लिंक में विन डीजल की जगह संजय दत्त दिख रहे हैं। इंटरनेट पर संजय दत्त और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की कई तस्वीरें अलग-अलग एंगेल में मौजूद हैं।
सर्च को आगे बढ़ाते हुए हम दैनिक जागरण की वेबसाइट Jagran.com पर गए। वहां हमें एक खबर मिली। इसकी हेडिंग थी : लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त से की भेंट। खबर को 9 जून 2018 को प्रकाशित किया गया था। इस खबर में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और संजय दत्त को एक साथ देखा जा सकता है।
खबर के मुताबिक, संजय दत्त ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर भेंट थी। इस भेंट को भाजपा के संपर्क और समर्थन अभियान से भी जोड़कर देखा गया था। संजय दत्त उस दौरान लखनऊ और कानपुर में अपनी फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग कर रहे थे।
विश्वास टीम ने अपनी जांच को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसके लिए हम सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @myogiadityanath पर गए। InVID टूल की मदद से हमने योगी आदित्यनाथ के सभी ट्वीट को स्कैन किया। 9 जून 2018 को दिन के 12:42 बजे योगी आदित्यनाथ और संजय दत्त की मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की गई। इस तस्वीर में भी आप उन दो लोगों को देख सकते हैं, जो फर्जी तस्वीर में हैं। इसके अलावा संजय दत्त के कपड़े और बाजू में बना टैटू भी वही है, जो विन डीजल वाली फर्जी तस्वीर में है।
इसके बाद हमने उस शख्स की सोशल स्कैनिंग की, जिसने यह फर्जी तस्वीर को फेसबुक के ग्रुप में शेयर किया था। Viv Sange नाम के यूजर के फेसबुक अकाउंट को हमने StalkScan की मदद से स्कैन किया। हमारी जांच में यह एक फर्जी अकाउंट निकला। इस अकाउंट पर कोई खास एक्टिविटी नहीं है। खुद को वडोदरा का बताने वाले इस शख्स का दावा है कि वह न्यूयॉर्क में रहता है।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की जांच में विन डीजल और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की तस्वीर फर्जी निकली। असली तस्वीर संजय दत्त और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की है। यह मुलाकात 9 जून 2018 को लखनऊ में मुख्यमंत्री निवास में हुई थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।