Fact Check: पंजाब के पूर्व विधायकों और मंत्रियों की पेंशन को लेकर सोशल मीडिया पर गलत दावा हुआ वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह गलत है। पंजाब में पूर्व विधायकों और मंत्रियों की पेंशन को बंद नहीं किया गया है, बल्कि पंजाब में आप सरकार प्रत्येक विधायक के लिए एक पेंशन पर विचार कर रही है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Mar 24, 2022 at 02:56 PM
- Updated: Mar 26, 2022 at 09:59 AM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब के पूर्व विधायकों और मंत्रियों की पेंशन को बंद कर दिया है। यूजर इस दावे को सच मानते हुए वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह गलत है। यह रिपोर्ट लिखी जाने तक भगवंत मान की सरकार द्वारा ऐसा कोई एलान नहीं किया गया था। पंजाब में पूर्व विधायकों और मंत्रियों की पेंशन को बंद नहीं किया गया है, बल्कि पंजाब में आप सरकार प्रत्येक विधायक के लिए एक पेंशन पर विचार कर रही है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Rahul Gupta ने 21 मार्च को यह पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, ‘नेताओं की ऐश होगी बंद, अब जनता करेगी मौज
ये हे आम आदमी की सरकार क्या योगी जी भी करेंगे उत्तर प्रदेश में पूर्व विधायकों , मंत्रियो की पेंशन बंद या उत्तर प्रदेश को मिलकर खायेगे’
पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां पर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स भी इससे मिलते-जुलते दावे को शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। हमे पंजाब की मौजूदा सरकार की तरफ से पंजाब के पूर्व विधायकों और मंत्रियों की पेंशन को बंद करने के बारे में कोई खबर कहीं भी प्रकाशित नहीं मिली। सर्च के दौरान हमें वायरल दावे से जुडी एक खबर indiaaheadnews.com की वेबसाइट पर मिली। खबर के अनुसार, ‘जल्द ही पंजाब के विधायकों को एक से अधिक पेंशन नहीं मिलेगी, भले ही वे एक से अधिक कार्यकाल के लिए विधायक रहे हों। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार आने के बाद से एक पेंशन प्रस्ताव पर उच्चतम स्तर पर विचार किया जा रहा है।’ पूरी खबर यहाँ पढ़े।
tribuneindia.com की वेबसाइट पर भी यही खबर प्रकाशित मिली। 20 मार्च को प्रकाशित खबर अनुसार,’पंजाब में आप सरकार प्रत्येक विधायक के लिए एक पेंशन पर विचार कर रही है। खबर को यहाँ पढ़े।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला। हमें इस घोषणा से जुडी कोई पोस्ट नहीं मिली।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए विश्वास न्यूज ने पंजाब में दैनिक जागरण डिजिटल में कार्यरत उप समाचार संपादक कमलेश भट्ट से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि यह दावा गलत है। भगवंत मान की सरकार द्वारा अभी तक ऐसा कोई एलान नहीं किया गया है। हालांकि, सरकार पेंशन के नियमों में बदलाव करने को लेकर विचार कर रही है।
पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर राहुल गुप्ता के अकाउंट की स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर के फेसबुक पर तकरीबन 4 हजार से ज्यादा फ्रेंड्स हैं। राहुल गुप्ता उत्तर प्रदेश के रथ का रहने वाला है।
डिसक्लेमर: खबर लिखे जाने तक पंजाब सरकार की ओर से एक ही पेंशन देने पर विचार किया जा रहा था। इसके बाद 25 मार्च, 2022 को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि पंजाब में अब पूर्व विधायकों को सिर्फ एक टर्म की पेंशन मिलेगी। किसी भी पार्टी का उम्मीदवार चाहे चार बार विधायक रहकर पूर्व हुआ हो उसे पेंशन एक ही टर्म की दी जाएगी।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह गलत है। पंजाब में पूर्व विधायकों और मंत्रियों की पेंशन को बंद नहीं किया गया है, बल्कि पंजाब में आप सरकार प्रत्येक विधायक के लिए एक पेंशन पर विचार कर रही है।
- Claim Review : नेताओं की ऐश होगी बंद, अब जनता करेगी मौज
- Claimed By : Rahul Gupta
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...