हमारी पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा गलत है। तस्वीर में मौजूद महिला इन्फ़ोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन सुधा मूर्ति हैं, न कि पारले जी गर्ल।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर फिर से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला के साथ पारले जी बिस्किट का पैकेट देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में मौजूद महिला पारले जी के कवर पर मौजूद बच्ची हैं। विश्वास न्यूज़ पहले भी इस पोस्ट की पड़ताल कर चुका है। तब हमें पता चला था कि ये दावा गलत है। तस्वीर में मौजूद महिला इन्फ़ोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन सुधा मूर्ति हैं और उनका पारले जी कवर गर्ल से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
जिन्दगी 0 K.M. नाम के एक पेज ने 31 जनवरी को एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एक महिला के साथ पारले जी बिस्किट का पैकेट देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में मौजूद महिला पारले जी गर्ल हैं। फोटो के साथ लिखा है “क्या आप जानते हो पारले-जी में जो छोटी सी लड़की है उसका नाम नीरू देशपांडे है। वो तबकी फोटो है जब वो सिर्फ 4 साल की थीं। और अभी उनकी आगे 65 है।”
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया था कि इस पोस्ट में दिख रही महिला इन्फ़ोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन सुधा मूर्ति हैं।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने पारले जी प्रोडक्ट्स के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर, मयंक शाह से बात की थी। उन्होंने इन सभी कहानियों को यह कहते हुए नकार दिया: “पारले जी के कवर पर मौजूद बच्चा सिर्फ एक चित्रण है जिसे 60 के दशक में एवरेस्ट क्रिएटिव द्वारा बनाया गया था। ये किसी की तस्वीर नहीं है।”
पूरी पड़ताल आप यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा गलत है। तस्वीर में मौजूद महिला इन्फ़ोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन सुधा मूर्ति हैं, न कि पारले जी गर्ल।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।