नई दिल्ली (विश्वास टीम)। गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में हार्दिक पटेल को तमाचा जड़ने वाले युवक को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के ही नेता से खुद को पीटने का नाटक करवाया। इस दावे के पक्ष में दो तस्वीरों को वायरल किया जा रहा है। एक तस्वीर में राहुल गांधी के साथ एक शख्स की तस्वीर है तो दूसरी तस्वीर में एक शख्स हार्दिक पटेल को तमाचा मारते हुए दिख रहा है। ऐसी कई फर्जी दावे वाली पोस्ट सोशल मीडिया में तैर रही हैं। विश्वास टीम ने जब इसकी जांच की तो यह दावा फर्जी साबित हुआ।
सोशल मीडिया पर कई यूजर वायरल पोस्ट को फैला रहे हैं। ‘चौकीदार हूं’ नाम के फेसबुक अकाउंट ने 19 अप्रैल 2019 को फर्जी तस्वीरों को अपलोड करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का यूज किया। अब तक इस पोस्ट को 500 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। यही पोस्ट ट्विटर और व्हाट्सऐप पर भी वायरल हो रही है।
विश्वास टीम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर के ऊपरी हिस्से को क्रॉप करके गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। गूगल पर हमें financialexpress.com पर एक खबर का लिंक मिला। यहां राहुल गांधी के साथ उस नेता को भी देखा जा सकता है, जिनकी तस्वीर अब वायरल हो रही है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा हुआ है : Congress Vice-President Rahul Gandhi at a road show during his Kisan Yatra in Allahabad on Thursday. (PTI Photo) यह तस्वीर इलाहाबाद में आयोजित किसान यात्रा के दौरान पीटीआई के फोटोग्राफर ने क्लिक की थी। यह यात्रा 16 सितंबर 2016 को हुई थी।
इसके बाद हमने ओरिजनल तस्वीर में से वायरल हो रहे नेता की तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। वहां हमें इनकी कई तस्वीरें मिलीं। इनका नाम अनुग्रह नारायण सिंह निकला और प्रयागराज के कांग्रेसी नेता हैं।
फेसबुक पेज @Anugrah-Narayan-Singh-INC पर अनुग्रह नारायण सिंह की कई तस्वीरें मिलीं। कई तस्वीरों में उन्हें राहुल गांधी के साथ देखा जा सकता है। तस्वीरों को ध्यान से देखने पर हमें पता चलता है कि ये उम्रदराज और वरिष्ठ नेता हैं।
अनुग्रह नारायण सिंह के बारे में जानने के लिए हमने गूगल का सहारा लिया। अंग्रेजी में इनका नाम टाइप कर के सर्च करने पर हमें कई जानकारियां मिलीं। एक लिंक ने हमें myneta.info के पेज पर ले गया। पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस-सपा गठबंधन की टिकट से इलाहाबाद उत्तर से लड़ चुके हैं। हालांकि, उनकी हार हो गई।
अब हमें जानना था कि हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाला शख्स कौन था। इसके लिए सबसे पहले हमने अखबारों में प्रकाशित खबरों को खंगाला। दैनिक जागरण के नेशनल एडिशन में प्रकाशित खबर के अनुसार, हमलावर युवक तरुण गुज्जर मेहसाणा के कडी जासलपुर का निवासी है।
इसके बाद हमने स्थानीय संपर्कों के जरिए एफआईआर मंगाई। यह आप नीचे देख सकते हैं। एफआईआर गुजराती में है। इसके अनुसार हार्दिक पटेल पर हमला करने वाले का नाम तरुण है।
यह एफआईआर 19 अप्रैल को सुरेंद्र नगर जिले के वढवाण पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। हार्दिक को पीटने वाले तरुण को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट फेक है। हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरुण है। वह गुजरात का रहने वाला है। जबकि वायरल तस्वीर के पहले पार्ट में राहुल गांधी के साथ दिख रहे शख्स यूपी के प्रयागराज उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुग्रह नारायण सिंह हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।