विश्वास न्यूज की पड़ताल में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर किया जा रहा ये दावा गलत साबित हुआ है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के अलावा उपचुनावों को लेकर 27 मार्च 2021 को सुबह 7 बजे से लेकर 29 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे तक कोई एग्जिट पोल प्रकाशित नहीं किया जा सकता। एबीपी न्यूज ने भी उसके नाम पर वायरल हो रहे कथित एग्जिट पोल ग्राफिक्स को फर्जी बताया है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पश्चिम बंगाल चुनाव से जुड़ा एक कथित एग्जिट पोल वायरल किया जा रहा है। एबीपी न्यूज के नाम का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में पहले फेज की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल हुआ है, जिसमें टीएमसी को बढ़त दिख रही है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के अलावा उपचुनावों को लेकर 27 मार्च 2021 को सुबह 7 बजे से लेकर 29 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे तक कोई एग्जिट पोल प्रकाशित नहीं किया जा सकता। एबीपी न्यूज ने भी उसके नाम पर वायरल हो रहे कथित एग्जिट पोल ग्राफिक्स को फर्जी बताया है।
सोशल मीडिया यूजर्स पश्चिम बंगाल के संदर्भ में एक ग्राफिक्स प्लेट वायरल कर रहे हैं। इसपर एबीपी न्यूज लिखा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि ये एग्जिट पोल 27 मार्च 2021 को हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए पहले फेज में 30 सीटों पर वोटिंग के बाद किया गया है। वायरल ग्राफिक्स प्लेट में टीएमसी को बढ़त दिखाई जा रही है। Munna Khan नाम के फेसबुक यूजर ने TCCF नाम के पब्लिक ग्रुप में इस वायरल ग्राफिक्स को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है- ‘एबीपी न्यूज के मुताबिक, बंगाल चुनावों के पहले फेज में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 30 में से 23-26 सीटें मिलेंगी। हम साफ तस्वीर देख सकते हैं कि 2 मई को ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सीएम की शपथ लेंगी।’
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए 27 मार्च 2021 को 30 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग संपन्न हुई है। इस बीच चुनावों से जुड़े अलग-अलग प्रकार के दावे वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही ये दावा एग्जिट पोल के रूप में सामने आया है। इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया। हमने यह जानना चाहा कि क्या चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के दौरान एग्जिट पोल को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी किया है या नहीं। हमें चुनाव आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर करेंट इश्यू सेक्शन में 26 मार्च 2021 को प्रकाशित एक नोट मिला। यह नोट असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों संग उपचुनावों को लेकर एक निश्चित अवधि में एग्जिट पोल पर बैन होने की जानकारी देता है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 27 मार्च 2021 को सुबह 7 बजे से लेकर 29 अप्रैल 2021 तक न तो एग्जिट पोल किए जा सकते हैं और न उनके परिणाम प्रकाशित किए जा सकते हैं। चुनाव आयोग के प्रेस नोट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशानुसार चुनावों के बीच एग्जिट पोल का प्रकाशन नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में वायरल दावे पर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर एबीपी ने ऐसा कोई एग्जिट पोल किया है या नहीं? इस बात की पड़ताल के लिए हमने एबीपी न्यूज की वेबसाइट की पड़ताल की। हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो पश्चिम बंगाल में पहले फेज के चुनाव के बाद एबीपी न्यूज के किसी एग्जिट पोल की पुष्टि करती हो।
इसके उलट इंटरनेट पर पड़ताल के दौरान हमें 29 मार्च 2021 को एबीपी न्यूज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल ग्राफिक्स को पोस्ट करते हुए इसे फर्जी बताया गया है। एबीपी न्यूज ने अपने ट्वीट में लोगों से ऐसी झूठी पोस्ट से सावधान रहने की अपील की है। इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस संबंध में एबीपी न्यूज के एडिटोरियल डिपार्टमेंट से भी संपर्क किया। एबीपी न्यूज की संपादकीय टीम में कार्यरत एक प्रोड्यूसर ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल ग्राफिक्स फेक है। उन्होंने बताया कि ये फेक इसलिए है, क्योंकि नियमानुसार पहले चरण की वोटिंग से लेकर आख़िरी चरण की वोटिंग के बीच कोई एग्जिट पोल नहीं हो सकता।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Munna Khan की प्रोफाइल को स्कैन किया। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर मालदा, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। फैक्ट चेक किए जाने तक इस प्रोफाइल के 1137 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर किया जा रहा ये दावा गलत साबित हुआ है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के अलावा उपचुनावों को लेकर 27 मार्च 2021 को सुबह 7 बजे से लेकर 29 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे तक कोई एग्जिट पोल प्रकाशित नहीं किया जा सकता। एबीपी न्यूज ने भी उसके नाम पर वायरल हो रहे कथित एग्जिट पोल ग्राफिक्स को फर्जी बताया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।