नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक फेक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि राहुल गांधी ने मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के यहां आयकर विभाग के छापे को लेकर कहा है, जबकि विश्वास टीम की पड़ताल में राहुल गांधी के नाम पर किया गया ट्वीट फर्जी साबित हुआ। उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है।
भा.ज.पा : Mission 2019 नाम के पब्लिक ग्रुप में अनिल सैनी नाम के यूजर ने 8 अप्रैल को राहुल गांधी के फर्जी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा : ये राहुल गन्दी कांग्रेस का सफाया करके मानेगा!
राहुल गांधी के नाम से वायरल हो रहे फर्जी ट्वीट में लिखा है : कमलनाथ के निजी सचिव के 9 करोड़ की चोरी से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। ऐसी छोटी मोटी चोरी करना कांग्रेस की आदत नहीं है।
सबसे पहले विश्वास टीम ने गूगल सर्च टूल का यूज किया। गूगल में हमने फर्जी ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखी गई लाइनों को सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर राहुल गांधी के हवाले से नहीं मिली। इसके अलावा ‘आयकर छापे पर राहुल गांधी का बयान’ लिखकर भी हमने गूगल में सर्च किया, लेकिन हमें राहुल गांधी का कोई बयान नहीं मिला।
इसके बाद हमने राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल (@RahulGandhi) को स्कैन करना शुरू किया। पिछले तीन दिन (7-9 अप्रैल) के एक-एक ट्वीट को स्कैन किया, लेकिन हर आयकर छापे पर हमें कुछ भी नहीं मिला। वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार, कथित रूप से राहुल ने 8 अप्रैल की रात 12.15 बजे ट्वीट किया था। InVID की मदद से हमने हर संभावित कीवर्ड डालकर ट्वीट सर्च किया,लेकिन हमें राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
8 अप्रैल को राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से सिर्फ एक ही ट्वीट हुआ है। इसमें एक मिनट का वीडियो है। यह आप नीचे देख सकते हैं।
ट्वीट की सच्चाई पता लगाने के बाद हम यह जानना चाह रहे थे कि फेसबुक पर इसे पोस्ट करने वाले अनिल सैनी कौन हैं? इसका जवाब हमें उनकी फेसबुक प्रोफाइल से मिला। StalkScan टूल की मदद से हमें पता लगा कि अनिल सैनी का झुकाव एक खास विचारधारा की ओर है। हिसार के रहने वाले अनिल ने अक्टूबर 2012 में अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की जांच में पता चला कि राहुल गांधी ने मप्र में आयकर छापे को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है। वायरल ट्वीट फर्जी है।
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।