X
X

Fact Check: भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर को लेकर वायरल हो रहा पोस्ट भ्रामक, 2014 में ही हो गया था उनका निधन

विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक पाया। भगत सिंह की बहन बीबी प्रकाश कौर का 2014 में ही निधन हो गया था।

  • By: Bhagwant Singh
  • Published: Jun 3, 2020 at 02:32 PM
  • Updated: Jun 3, 2020 at 02:38 PM

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें भगत सिंह की बहन बीबी प्रकाश कौर की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रकाश कौर अब हमारे बीच में नहीं रहीं, उनका निधन हो गया है।

विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया। भगत सिंह की बहन बीबी प्रकाश कौर का 2014 में ही निधन हो गया था।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक पर 30 मई 2020 को Jogendra jaat bharatpur नाम के पेज ने एक पोस्ट को अपलोड किया जिसमें भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। इस तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा गया: “आज #शहीदभगतसिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर का 96 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया हैं | उनके निधन की खबर आते ही पंजाब के होशियारपुर में शोक की लहर हैं प्रकृति इनकी आत्मा को शांति दें #RIP🙏 यूनियनिष्ट मिशन पूज्य आत्मा को कोटि-कोटि नमन & विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ | 🇮🇳 💐 😥 #राष्ट्रपुत्रीप्रकाशकौर_भारतदेश 😥 💐 🇮🇳

इस पोस्ट का आर्काइव्ड लिंक।

पड़ताल

वायरल पोस्ट की पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले कीवर्ड सर्च के जरिए इस मामले को लेकर गूगल में खबरें ढूंढनी शुरू की। हमें इस मामले को लेकर 30 सितंबर 2014 को प्रकाशित जागरण जोश की एक खबर मिली। इस खबर की हेडलाइन थी: Bhagat Singh’s last surviving sister Bibi Prakash Kaur died (हिंदी अनुवाद: भगत सिंह की बहन बीबी प्रकाश कौर का निधन)

इस खबर के अनुसार: बीबी प्रकाश कौर का निधन कनाडा में 94 साल की उम्र में हो गया है। बीबी प्रकाश कौर का निधन शहीद भगत सिंह के 107 वें जन्मदिवस पर हुआ। इस खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

अब हमने इस दावे को लेकर शहीद भगत सिंह की बहन अमर कौर के पुत्र प्रोफेसर जगमोहन सिंह से संपर्क किया। जगमोहन सिंह ने हमारे साथ बात करते हुए बताया, “वायरल पोस्ट लोगों को सिर्फ गुमराह कर रहा है। बीबी प्रकाश कौर का निधन 2014 में ही हो गया था। यह कुछ राजनीतिक पार्टी के IT सेल द्वारा फैलाया गया पोस्ट है। कई लोगों का कहना है कि यह पोस्ट श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। मैं उनलोगों से सिर्फ यह ही कहना चाहूंगा कि श्रद्धांजलि देने का भी कोई समय होता है। कोरोना महामारी के बीच में ऐसे पोस्ट सिर्फ लोगों को गुमराह करते हैं। अगर असल मायनों में आपको श्रद्धांजलि अर्पित करनी है तो बीबी प्रकाश कौर और भगत सिंह की बातों को मन में उतारो और गरीबों का इस महामारी के दौर में भला करो।

इस दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र शेयर कर रहे हैं और इन्हीं में से एक Jogendra jaat bharatpur नाम का फेसबुक पेज। यह पेज एक निजी ब्लॉग है और इस पेज को 1,007 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक पाया। भगत सिंह की बहन बीबी प्रकाश कौर का 2014 में ही निधन हो गया था।

  • Claim Review : इस पोस्ट में भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और दावा किया जा रहा है कि प्रकाश कौर अब हमारे बीच में नहीं रहीं, उनका निधन हो गया है।
  • Claimed By : FB User- Jogendra jaat bharatpur
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later