विश्वास न्यूज की पड़ताल में इंदिरा गांधी की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। इंदिरा गांधी मांसाहार नहीं, बल्कि भुट्टा (मकई) का सेवन कर रही हैं, जिसे दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स खाना खाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर तेजी से वायरल कर रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इंदिरा गांधी मांसाहार खाने का सेवन कर रही हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। इंदिरा गांधी मांसाहार नहीं, बल्कि भुट्टा (मकई) का सेवन कर रही हैं, जिसे दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘दलित मेमर्स कलेक्टिव’ ने 31 अक्टूबर 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ठदत्तात्रेय ब्राह्मण की दादी sea food का आनंद लेते हुए । वाकई कमाल की औरत थी वो… मगर हमे 5000 साल से मूर्ख बनाया गया।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट रवि नैय्यर नामक एक पत्रकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। रवि नैय्यर ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए बताया है कि वो मांसाहार नहीं, बल्कि भुट्टा (मकई) खा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट द हिंदू की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 25 सितंबर 2017 को प्रकाशित किया गया था। मौजूद जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी की वायरल तस्वीर को मशहूर फोटोग्राफर श्रीधर नायडू ने कैमरे में कैद किया था। फोटो में इंदिरा गांधी भुट्टा (मकई) खा रही हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने दावे को गलत और दुष्प्रचार बताया है।
सोशल मीडिया पर पहले भी यह दावा वायरल हो चुका है। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट को आप यहां पर पढ़ सकते हैं।
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को 26 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में इंदिरा गांधी की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। इंदिरा गांधी मांसाहार नहीं, बल्कि भुट्टा (मकई) का सेवन कर रही हैं, जिसे दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।