विश्वास न्यूज की जांच में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और नीता अंबानी की तस्वीर मॉर्फ्ड साबित हुई।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर नीता अंबानी की एक फर्जी तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दोनों को राम मंदिर की एक बड़ी-सी तस्वीर पकड़े हुए देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि दत्तात्रेय होसबाले और नीता अंबानी की अलग-अलग मौकों की पुरानी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर यह वायरल तस्वीर तैयार की गई है। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित होती है।
ट्विटर हैंडल अमन आनंद (@AmanAanandINC) ने 5 अगस्त को एक एडिटेड तस्वीर को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘अंबानी + आर एस एस = भाजपा. कृपया क्रोनोलॉजी को समझें। अंबानी का परिवार हम पर राज करता है।’
फैक्ट चेक के उद्देश्य से वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक करके देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज टूल्स का इस्तेमाल किया। शुरुआत हमने तस्वीर के उस हिस्से से की, जिसमें नीता अंबानी नजर आ रही थीं। रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमें नीता अंबानी की ओरजिनल तस्वीरें कई वेबसाइट पर मिलीं। इसमें नीता अंबानी को वही लाल सूट पहने हुए देखा जा सकता है, जो अब वायरल तस्वीर में नजर आ रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर हमें एक तस्वीर मिलीं। जिसमें नीता अंबानी एक पेंटिंग पकड़ी हुई हैं। यह खबर 22 दिसंबर 2016 को पब्लिश की गई। यह तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ही हमें 1 सितंबर 2016 को भी यही तस्वीर मिली। इसमें बताया गया कि कपड़े पर बनी यह पेंटिंग भगवान कृष्ण की है। खबर में यह भी बताया गया कि नाथद्वारा के कलाकरों को सपोर्ट करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन काफी मदद करता है।
जांच के दौरान अच्छी क्वालिटी की यही तस्वीर हमें द आर्टिस्ट ऑफ नाथद्वारा डॉट ओआरजी की वेबसाइट पर भी मिली। इसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
अब हमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की तस्वीर का सच जानना था। रिवर्स इमेज टूल की मदद से ओरिजनल तस्वीर हमें कई वेबसाइट पर मिली। इसे मायटाइम्स टुडे और न्यूजट्रैक डॉट कॉम जैसी लोकल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। तस्वीर में होसबाले के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के निदेशक प्रो.संजय द्विवेदी को देखा जा सकता है। इसमें प्रो. द्विवेदी संघ के सरकार्यवाह को फूलों का एक गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं। इसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने रिलायंस में संपर्क किया। हमें रिलायंस के प्रवक्ता फ्रेंको विलियम्स ने बताया कि नीता अंबानी की जो तस्वीर वायरल की जा रही है। वह फेक है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और नीता अंबानी की तस्वीर मॉर्फ्ड साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।