Fact Check : वायरल तस्वीर का कोलकाता से नहीं है कोई संबंध, वायरल पोस्ट भ्रामक है
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। कोलकाता में लड़की की हत्या के नाम पर यूपी के एटा में छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग लड़की की तस्वीर वायरल की जा रही है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Feb 11, 2021 at 02:49 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में एक नाबालिग लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वही लड़की है, जिसका पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले दिनों बेरहमी से कत्ल कर दिया गया।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि कोलकाता की घटना के नाम पर कुछ लोग यूपी के एटा में पिछले साल हुई एक घटना की पीडि़त लड़की की तस्वीर को वायरल कर रहे हैं। पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर गोविन्द द्विवेदी ने 9 फरवरी को एक लड़की की तस्वीर को वायरल करते हुए लिखा : ‘ सारे लिब्रान्डू गैंग कहाँ अंडरग्राउंड हो गए क्या केवल भाजपा शाषित राज्य मे ही विरोध करना आता है? ये देश की बेटी नही है क्या? अब सब के सब ऐसे बैठे हैं जैसे सीमेन्ट की बोरी पर पानी डाल दिया गया हो !!! #कोलकाता मे एक 9 साल की लड़की का नग्न,सिर कटाहुआ छत पर मिला। बलात्कार करके बेरहमी से हत्या हुई।’
इस पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। यह तस्वीर हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर पब्लिश एक खबर में मिली। 27 अक्टूबर 2020 को पब्लिश इस खबर में बताया गया कि शोहदे से परेशान किशोरी ने चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पूरी खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं।
गूगल सर्च के दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 9 नवंबर 2020 को पब्लिश खबर में बताया गया कि 26 अक्टूबर को जिला अस्पताल की मैटरनिटी विंग से कूदकर खुदकुशी करने वाली कक्षा 8 की छात्रा के मामले में परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए डीएम आवास पर प्रदर्शन किया। पूरी खबर यहां पढ़ें।
इसके बाद अब हमें यह जानना था कि क्या हाल ही में ऐसी कोई घटना कोलकाता में घटी है, जैसा दावा वायरल पोस्ट में किया गया है। संबंधित कीवर्ड सर्च से हमें एक खबर मिली। लोकमत न्यूज नाम की वेबसाइट में 4 फरवरी को पब्लिश एक खबर में बताया गया कि कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में एक छत से नौ साल की लड़की शव बरामद हुआ था। शुरुआती जांच में बच्ची के साथ यौन शोषण की बात सामने आई। पूरी खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण एटा के संपादकीय प्रभारी अनिल गुप्ता से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि पोस्ट के साथ जिस तस्वीर को वायरल किया जा रहा है, वह एटा की बच्ची थी।
अब बारी थी फेसबुक यूजर गोविन्द द्विवेदी के अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है। इसे 1343 लोग फॉलो करते हैं। यह यूजर यूपी के लखनऊ का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। कोलकाता में लड़की की हत्या के नाम पर यूपी के एटा में छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग लड़की की तस्वीर वायरल की जा रही है।
- Claim Review : तस्वीर कोलकाता में कत्ल की गई लड़की की है
- Claimed By : फेसबुक यूजर गोविन्द द्विवेदी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...