Fact Check : संपूर्ण लॉकडाउन के नाम पर वायरल न्यूज ग्राफिक फर्जी है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। लॉकडाउन को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Apr 28, 2021 at 05:23 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। देश में कोरोना की भयावहता के बीच सोशल मीडिया में कुछ लोग झूठ फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक न्यूज चैनल के फर्जी न्यूज ग्राफिक को बनाकर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। इसे सच समझकर कुछ लोग वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। ऐसा कोई एलान अभी तक नहीं हुआ है। पीएम मोदी यह बात साफ कर चुके हैं कि देश को कोरोना के साथ लॉकडाउन से भी बचाना है। खबर लिखे जाने तक (28 अप्रैल 2021) लॉकडाउन को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। वायरल न्यूज ग्राफिक फेक है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर एस राजपूत ने 25 अप्रैल को एक न्यूज चैनल के फर्जी ग्राफिक को पोस्ट किया। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए दावा किया गया कि 3 मई से 20 मई तक देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी धड़ल्ले से वायरल कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल न्यूज ग्राफिक की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहने टीवी9 के एडिटर से संपर्क किया। उनके साथ हमने वायरल पोस्ट शेयर की। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि यह पूरी तरह फेक है। इसे कई जगह से एडिट कर करके बनाया गया है। चैनल ने ऐसी कोई भी खबर ऑन एयर प्रसारित नहीं की है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने वायरल न्यूज ग्राफिक के कंटेंट को सर्च करना शुरू किया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो 3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की पुष्टि करती हो। मतलब साफ था। वायरल पोस्ट पूरी तरह फेक है।
हमें सर्च के दौरान जरूर ऐसी खबरें मिली, जिसमें बताया गया कि 28 अप्रैल 2021 को हुर्ए एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 150 जिलों में लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है।
दूसरी ओर 20 अप्रैल 2021 को लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि देश में लॉकडाउन अंतिम विकल्प होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, आज की स्थिति में देश को लॉकडाउन से बचाना है। राज्य सरकार से भी अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में प्रयोग करें। इससे संबंधित खबर आप नीचे देख सकते हैं।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच करने की। हमें सोशल स्कैनिंग से पता चला कि फेसबुक यूजर एस राजपूत पालनपुर का रहने वाला है। उसे 109 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। लॉकडाउन को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
- Claim Review : 3 मई से 20 मई तक लॉकडाउन
- Claimed By : फेसबुक यूजर S Rajput
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...