विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर असल में चीन की है, जिसे जौनपुर के रुहट्टा की बताकर शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर फूलों से सजे एक सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स फोटो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह जौनपुर के रुहट्टा की तस्वीर है। तस्वीर को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज अपनी जांच में पाया कि असल में यह तस्वीर चीन के जियांग्शी प्रांत के गांझाऊ शहर के झांगगोंग इलाके के “स्काई कॉरिडोर” में खिले फूलों की है, जिसे अब जौनपुर के रुहट्टा की बताकर शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Koushal Mishra ने 14 मई को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “जौनपुर की कैपिटल #रुहट्टा की खूबसूरत सड़क। 400 पार।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल पोस्ट की जांच के लिए हमने तस्वीर को ध्यान से देखा। सड़क के किनारे दिख रहे बोर्ड्स पर लिखी भाषा भारत की नहीं है। जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें तस्वीर से जुड़ी पोस्ट कई जगह मिली। Civil Engineering Discoveries के वेरिफाइड एक्स हैंडल से फोटो को शेयर किया गया है। 24 अक्टूबर 2023 को तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार,”
हमें तस्वीर से जुड़ी पोस्ट economicdaily__china के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिली। 24 अक्टूबर 2023 को किए गए पोस्ट में तस्वीर को चीन का बताया गया है।
वायरल तस्वीर themindcircle.com की वेबसाइट पर भी मिली। तस्वीर के साथ लिखा गया है,”चीन के गांझाऊ शहर नामक एक हिस्से में बहुत सारे रंग-बिरंगे फूलों वाला एक विशेष पुल है। लोग इसे “स्काई कॉरिडोर” कहते हैं।”
वायरल तस्वीर से जुड़ी पोस्ट को कई अन्य जगह देखा जा सकता है।
तस्वीर को लेकर हमने जौनपुर में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी आनंद स्वरूप चतुर्वेदी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि तस्वीर जौनपुर की है ही नहीं।
अंत में हमने तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि फेसबुक पर यूजर को 41 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को वाराणसी का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर असल में चीन की है, जिसे जौनपुर के रुहट्टा की बताकर शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।