Fact Check: यूपी में सपा गठबंधन को 225 सीटें मिलने के दावे के साथ वायरल हो रहा ग्राफिक्स फेक और एडिटेड है
टाइम्स नाउ - वीटो के एग्जिट पोल के आधार पर यूपी में सपा गठबंधन को 225 सीटें मिलने के दावे के साथ वायरल हो रहा ग्राफिक्स फेक और एडिटेड है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Mar 8, 2022 at 04:34 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के लिए विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक हिंदी चैनल के ग्राफिक्स के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यूपी में टाइम्स नाउ-वीटो के सर्वे के मुताबिक, सपा गठबंधन को 225 सीटें मिल रही हैं, जबकि बीजेपी गठबंधन को 151 सीटें मिलने का अनुमान है। दावा किया जा रहा है कि इस एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा ग्राफिक्स फेक और एडिटेड है। टाइम्स नाउ वीटो के सर्वे में यूपी में बीजेपी गठबंधन के खाते में आ रही संभावित सीटों की संख्या 225 है, जबकि सपा गठबंधन को 151 सीटों के मिलने का अनुमान लगाया गया है।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Chandra bhanu yadav’ ने यूपी तक के वायरल ग्राफिक्स (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल के हवाले से यूपी में बीजेपी गठबंधन को 151 और सपा गठबंधन को 225 सीटें मिलने का अनुमान दर्शाया गया है।
पड़ताल
7 मार्च को उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के मतदान के साथ ही विभिन्न एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए थे। आज तक – एक्सिस माय इंडिया, एबीपी – सी वोटर, न्यूज 24 – चाणक्य, जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड और टाइम्स नाउ वीटो ने यूपी में बीजेपी के भारी बहुमत से सरकार बनाने का अनुमान लगाया है।
टाइम्स नाउ वीटो के सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 225 और सपा गठबंधन को 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वायरल ग्राफिक्स यूपी तक का है और इसमें टाइम्स नाउ – वीटो के इसी आंकड़ें को एडिट कर बदल दिया गया है। नीचे दर्शाए गए कोलाज में वायरल ग्राफिक्स और ओरिजिनल ग्राफिक्स के बीच के अंतर को साफ-साफ देखा जा सकता है।
यूपी तक के आधिकारिक फेसबुक पेज से भी इस ग्राफिक को शेयर किया गया है, जिसमें टाइम्स नाउ – वीटो एग्जिट पोल के आंकड़ें को दर्शाया गया है।
दैनिक जागरण की इस रिपोर्ट में सभी महत्वपूर्ण एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखा जा सकता है।
वायरल ग्राफिक्स को लेकर हमने यूपी तक में काम करने वाले एक सीनियर जर्नलिस्ट से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, ‘वायरल हो रहा ग्राफिक्स एडिटेड है। ओरिजिनल ग्राफिक्स में बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें और सपा को 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। एडिटिंग की मदद से बीजेपी के आंकड़ों को सपा गठबंधन और सपा गठबंधन के आंकड़ों को बीजेपी गठबंधन का बताकर पेश कर दिया गया है।’
वायरल ग्राफिक्स को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 44 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर की प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित कंटेंट को शेयर किया जाता है।
निष्कर्ष: टाइम्स नाउ – वीटो के एग्जिट पोल के आधार पर यूपी में सपा गठबंधन को 225 सीटें मिलने के दावे के साथ वायरल हो रहा ग्राफिक्स फेक और एडिटेड है। टाइम्स नाउ – वीटो चुनाव बाद सर्वेक्षण में बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें, जबकि सपा गठबंधन को 151 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है।
- Claim Review : टाइम्स नाऊ वीटो सर्वे में यूपी में सपा गठबंधन को 225 सीटें मिलने का अनुमान
- Claimed By : FB User-Chandra bhanu yadav
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...