Fact Check: रिश्वत लेता यह सरकारी अफसर लुधियाना का DC नहीं, गलत दावे के साथ वीडियो हो रहा है वायरल

विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो पुराना है और वीडियो में रहा व्यक्ति लुधियाना के DC नहीं बल्कि अडिशनल डायरेक्टर फैक्ट्री एमपी बेरी थे।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पंजाब के नेता सिमरनजीत सिंह बैंस को भी देखा जा सकता है, जिन्होंने रिश्वतखोर अफसर को पकड़ा हुआ है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें रिश्वत लेता हुआ दिख रहा अफसर लुधियाना का डिप्टी कमिश्नर है।

विश्वास टीम ने इस दावे की पड़ताल में पाया कि यह वीडियो पुराना है। यह वीडियो 24 अप्रैल 2019 का है। वीडियो में दिख रहा शख्स लुधियाना का डिप्टी कमिश्नर नहीं, अडिशनल डायरेक्टर लेबर, एम.पी. बेरी है। बेरी को सिमरनजीत सिंह बैंस ने 25,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक पर शेयर किए गए एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लुधियाना के DC रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं।

पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन पंजाबी भाषा में लिखा हुआ है: ਡੀ ਸੀ ਚੁਕਿਅਾ ਗਿਅਾ ਜਿੳੁਦੇ ਰਹੋ ਬੈਂਸ ਸਾਬ | ਦੇਖੋ ਕਿਵੇਂ ਲੁਧਿਆਣੇ ਦਾ ਡੀ ਸੀ ਕਿਵੇਂ ਲੇਲੜੀਆਂ ਕੱਢਦਾ ਬੈਂਸ ਅੱਗੇ । #ਬੈਂਸ #bains #ludhiana

डिस्क्रिप्शन का हिंदी अनुवाद: डीसी उठाया गया, जीते रहो बैंस साहब। देखो कैसे लुधियाना के डीसी मिन्नते कर रहे हैं बैंस के सामने। #बैंस #bains #ludhiana

पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले और उनको गूगल रिवर्स इमेज टूल में सर्च किया। सर्च के नतीजों से हमें Rozana Spokesman के यूट्यूब वीडियो का लिंक मिला। यह वीडियो 24 अप्रैल 2019 को शेयर किया गया था। इस वीडियो में इसी घटना को दिखाया गया था। इस वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा गया था: Simarjeet Bains ने Additional Director Labor को रिश्वत लेते दबोचा

यह वीडियो इसी घटना का है पर एक दूसरे एंगल से बनाया गया है। इस वीडियो में बताया गया था कि अडिशनल डायरेक्टर लेबर एमपी बेरी 25,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।

अब हमने कीवर्ड सर्च की मदद लेकर इस घटना के बारे में खबरों को ढूँढना शुरू किया। हमें 25 अप्रैल 2019 को इस मामले को लेकर Times of India की खबर मिली जिसकी हेडलाइन थी: Bains ‘livestreams’ official accepting bribe in hotel to sanction factory

इस खबर के अनुसार “Punjab Democratic Alliance” के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह बैंस ने अडिशनल डायरेक्टर फैक्ट्री एमपी बेरी को 25,000 की रिश्वत लेते हुए लाइव स्ट्रीम करते हुए पकड़ा। एमपी बेरी एक फैक्ट्री का काम करने के लिए 25,000 की रिश्वत ले रहे थे और इसी मामले को लेकर विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था।

इस मामले को लेकर हमें अजीत जलंधर की 25 अप्रैल 2019 को छपी खबर मिली जिसकी हेडलाइन थी: बलबीर सिंह सिद्धू ने अडिशनल डायरेक्टर फैक्ट्री एमपी बेरी को किया सस्पेंड

इस खबर के अनुसार: मीडिया रिपोर्ट पर सख्त नोटिस लेते हुए, पंजाब लेबर मिनिस्टर बलबीर सिंह सिद्धू ने आज अडिशनल डायरेक्टर फैक्ट्री, एमपी बेरी को सस्पेंड करते हुए उनके ऊपर सख्त कारवाही करने के लिए भी कहा है।

अब हमने इस मामले को लेकर हमारे पंजाबी जागरण के लुधियाना इंचार्ज रिपोर्टर हरजोत सिंह से बात की। हरजोत ने विश्वास टीम के साथ बात करते हुए बताया: “लोकसभा चुनावों के दौरान गुरनितपाल सिंह पाहवा की फैक्ट्री का काम करने के बदले एमपी बेरी को विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस ने रिश्वत के पैसों के समेत काबू किया था जिसके बाद विधायक की तरफ से की गई शिकायत के बाद विभाग ने जांच के बाद बेरी को नौकरी से सस्पेंड करदिया था।”

अब हमने इस वीडियो को शेयर करने वाले पेज “ਦੇਸੀ ਖਬਰਾਂ” की सोशल स्कैनिंग करने का फैसला किया। हमने पाया कि पेज पंजाब से जुडी खबरों को ज़्यादा शेयर करता है।

निष्कर्ष: विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो पुराना है और वीडियो में रहा व्यक्ति लुधियाना के DC नहीं बल्कि अडिशनल डायरेक्टर फैक्ट्री एमपी बेरी थे।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट