वायरल ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उनकी मां की नहीं है। यह तस्वीर बिहार निवासी रानू नीलम शंकर और उनकी मां की है। इस तस्वीर का अटल बिहारी वाजपेयी से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर 25 दिसंबर को लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल होने लगी। इसमें एक महिला और एक छोटा बच्चा दिख रहा है। इस फोटो को शेयर कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह अटल बिहारी वाजपेयी और उनकी मां की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नहीं, बल्कि बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले समाजसेवी रानू शंकर और उनकी मां की है।
फेसबुक यूजर Ajay Kumar Saini (आर्काइव लिंक) ने 26 दिसंबर को इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा,
अटल बिहारी बाजपेयी जी अपनी माँ के गोद में
अब नही बोलोगे नाइस पिक ??
अटल बिहारी वाजपेयी से जोड़कर वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। नवभारत टाइम्स में 5 जनवरी 2021 को इस बारे में खबर छपी है। इसके मुताबिक, वायरल तस्वीर का कनेक्शन बिहार से है। यह मुजफ्फरपुर निवासी रानू शंकर के बचपन की तस्वीर है। उनका पूरा नाम रानू नीलम शंकर है, जबकि उनकी मां का नाम नीलम शंकर था। रानू शंकर ने कहा कि यह तस्वीर उनके बचपन की है। इसमें उनके साथ मां नीलम शंकर हैं। उनकी मां का देहांत हो चुका है। उनकी याद में उन्होंने इस फोटो को संभालकर रखा है।
इसके बाद हमने रानू शंकर की फेसबुक प्रोफाइल सर्च की। इस पर हमें वायरल फोटो (आर्काइव लिंक) मिल गई। इसे 13 फरवरी 2022 को पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है, (#हमारीपूज्यनीयमाताज़ीस्वर्गीयनीलमशंकर)
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने रानू शंकर से बात की। उनका कहना है, ‘यह फोटो उनके बचपन की है। वह मुजफ्फरपुर में रहते हैं। इसमें वह अपनी मां के साथ में हैं। जब वह करीब दो साल के थे, तब इस फोटो को एक स्टूडियो में लिया गया था। 1980 में उनकी मां का देहांत हो गया था। वह 2020 में पारु विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं और गांधी स्वराज आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस समय वह समासजसेवा में जुटे हुए हैं। उन्हें बिहार गौरव सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।‘
गलत फोटो को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘अजय कुमार सैनी‘ को हमने स्कैन किया। 15 अप्रैल 2020 को बने इस पेज को करीब 12 हजार यूजर्स फॉलो करते हैं। यह पेज एक राजनीतिक दल से प्रेरित है।
निष्कर्ष: वायरल ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उनकी मां की नहीं है। यह तस्वीर बिहार निवासी रानू नीलम शंकर और उनकी मां की है। इस तस्वीर का अटल बिहारी वाजपेयी से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।