Fact Check: सीएम नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में तोड़फोड़ होने के दावे से वायरल वीडियो तीन साल पुराना है
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विरोध के दावे से वायरल किया जा रहा यह वीडियो पुराना है। असल में कुछ लोग साल 2021 में हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बुलाए गए महापंचायत में हुए हंगामे के वीडियो को हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
- By: Jyoti Kumari
- Published: May 13, 2024 at 05:12 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को हाथों में डंडे लिए हुए देखा जा सकता है। वीडियो में लोगों को स्टेज पर चढ़कर बैनर फाड़ते हुए और कुर्सियों को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। अब कुछ यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक कार्यक्रम का वीडियो है, जहां किसानों ने पंडाल में घुसकर तोड़फोड़ की।
विश्वास न्यूज ने जांच में दावे को फर्जी पाया। वीडियो साल 2021 का है, जब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की महापंचायत का किसानों ने विरोध किया था। उसी वीडियो को कुछ लोग अब सीएम नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम का बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ‘Er Sunil Kumar’ ने 12 मई 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,”#हरियाणा में #भाजपा को 400 #सीट देते हुए #किसान भाई !”
वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है : हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के पंडाल को किसानों ने घुसकर तहस-नहस कर डाला। फोर्स भी भाग खड़ी हुई,बीजेपी में सन्नाटा।
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। वायरल वीडियो के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स निकाले और इन्हे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। एबीपी लाइव के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिली। 11 जनवरी 2021 को अपलोड वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है,” किसानों के विरोध के चलते अपने ही विधानसभा क्षेत्र करनाल में सभा नहीं कर पाए सीएम मनोहर लाल खट्टर, कैमला गांव में किसान महापंचायत में शामिल होना था। खट्टर की महापंचायत से पहले जमकर हंगामा। किसान-गांववालों ने काले झंडे दिखाए, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे।”
वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट हमें टीवी9 भारतवर्ष के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिली। 10 जनवरी 2021 को अपलोड वीडियो के मुताबिक, यह वीडियो करनाल का है, जहां मनोहर लाल खट्टर की सभा में किसान कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने मंच पर तोड़फोड़ की थी।
वायरल वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में भी यूजर्स ने इसे पुराना बताया है। इससे पहले यह वीडियो मेरठ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में हुए हंगामे का बताया गया था। जिसकी उस फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
सबसे पहले यह वीडियो तीनों कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बाद का बताकर शेयर किया गया था। हमने वीडियो को लेकर दैनिक जागरण के करनाल के रिपोर्टर पवन शर्मा से बात की थी। उन्होंने बताया था, वीडियो करनाल के घरौंडा हलके के गांव कैमला में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुलाई गई महापंचायत का था।”
फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘Er Sunil Kumar’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। पता चला कि यूजर एक विशेष राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विरोध के दावे से वायरल किया जा रहा यह वीडियो पुराना है। असल में कुछ लोग साल 2021 में हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बुलाए गए महापंचायत में हुए हंगामे के वीडियो को हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के पंडाल को किसानों ने घुसकर तहस-नहस कर डाला। फोर्स भी भाग खड़ी हुई,बीजेपी में सन्नाटा।
- Claimed By : फेसबुक यूजर - Er Sunil Kumar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...