Fact Check : मतदाता के साथ मारपीट करते वाईएसआर के नेता के वीडियो को गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मतदाता के साथ मारपीट करने वाले विधायक के वायरल वीडियो का कन्नौज से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के गुंटूर का है। गुंटूर में युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी के विधायक ए शिवकुमार ने एक वोटर के साथ मारपीट की थी।
- By: Pragya Shukla
- Published: May 15, 2024 at 05:56 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर मारपीट करते हुए कुछ लोगों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कन्नौज में जो लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दे रहे हैं, बीजेपी विधायक उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का कन्नौज से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के गुंटूर का है। गुंटूर में युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी के विधायक ए शिवकुमार ने एक वोटर के साथ मारपीट की थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
इंस्टाग्राम यूजर __team_akhilesh.yadav_2.0 ने वायरल वीडियो को शेयर किया है। वीडियो पर लिखा हुआ है, “भाजपा को वोट न देने का परिणाम लोगों को इस तरह से चुकाना पड़ रहा है। भाजपा हटाओ संविधान बचाओ लोकसभा कन्नोज।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के इनविड टूल की मदद से कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 13 मई 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “आंध्र प्रदेश के गुंटूर में YSR कांग्रेस के विधायक ने एक वोटर को थप्पड़ मार दिया। जवाब में वोटर ने भी विधायक को चांटा मारा। जहीराबाद में कांग्रेस कैंडिडेट के भाई ने भी एक वोटर को लात मारी है।”
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट (आर्काइव लिंक) न्यूज 18 की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 13 फरवरी 2024 को प्रकाशित किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के गुंटूर में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के के विधायक, ए शिवकुमार ने और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदाता के साथ मारपीट की। दरअसल, मतदाता ने कतार में घुसने पर कथित तौर पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता मतदाता के साथ मारपीट करने लगे।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो इसी जानकारी के साथ न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 13 मई 2024 को अपलोड हुआ मिला।
अधिक जानकारी के लिए हमने कन्नौज दैनिक जागरण के रिपोर्टर अनूप बिश्नोई से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो का कन्नौज से कोई संबंध नहीं है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को 24 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मतदाता के साथ मारपीट करने वाले विधायक के वायरल वीडियो का कन्नौज से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के गुंटूर का है। गुंटूर में युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी के विधायक ए शिवकुमार ने एक वोटर के साथ मारपीट की थी।
- Claim Review : बीजेपी विधायक ने मतदाता के साथ की मारपीट।
- Claimed By : instgram user __team_akhilesh.yadav_2.0
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...