विश्वास न्यूज की पड़ताल में गिर के शेरों के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी निकली। दक्षिण अफ्रीका के वीडियो को कुछ लोग गिर का बताकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में शेरों के एक झुंड के वीडियो को वायरल करते हुए इसे गुजरात का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान टाक्टे से जुड़ा यह वीडियो गिर के जंगलों का है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि दक्षिण अफ्रीका के माला माला गेम रिजर्व के एक वीडियो को गुजरात का बताकर वायरल किया जा रहा है। हमारी जांच में यह वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
ट्विटर हैंडल ‘हमसमवेत’ ने 21 मई को एक वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा : ‘गुजरात स्थित गिर के जंगल में एशियाई शेरों की दिखी चहल कदमी, सुरक्षित हैं सभी 18 शेर, चक्रवाती तूफान ताऊ ते से नहीं हुआ नुकसान, शेरों के लापता होने की उड़ी थी अफवाह!’
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत के लिए सबसे पहले गुजरात में दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता शत्रुघ्न शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फेक है। ये पूरी गफलत गुजरात के वन व पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता के एक ट्वीट से हुई, जिसमें उन्होंने शेरों के एक वीडियो को गिर का बताकर शेयर किया था।
हालांकि, बाद में ट्वीट को डिलिट कर दिया गया और खंडन वाली एक पोस्ट की गई। इसे आप यहां देख सकते हैं।
पड़ताल के दौरान ओरिजनल वीडियो दक्षिण अफ्रीका के माला माला गेम रिजर्व का निकला। इसे 13 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था।
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। सोशल स्कैनिंग में हमें पता चला कि हम समवेत नाम का यह ट्विटर हैंडल मार्च 2020 में बना था। इसके 509 फॉलोअर हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में गिर के शेरों के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी निकली। दक्षिण अफ्रीका के वीडियो को कुछ लोग गिर का बताकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।