Fact Check: किसान से मारपीट का यह वीडियो राजस्थान के नागौर का है

Fact Check: किसान से मारपीट का यह वीडियो राजस्थान के नागौर का है

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के साथ की जा रही मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मोदी राज में किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर श्यामसुंदर सोमानी (Shyamsunder Somani) ने ट्विटर के एक लिंक को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मोदी राज में ऐसे किसानों को मारा जा रहा, अत्याचार की इंतहा।’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

सर्च में हमें यही वीडियो ईटीवी भारत (राजस्थान) की खबर में मिला। खबर के मुताबिक, ‘नागौर में बुजुर्ग की पिटाई का वडियो सोशल मीडिया पर Viral, तार चोरी का लगा रहे आरोप।’

9 नबंर 2019 को प्रकाशित खबर के मुताबिक, ‘’पिछले कुछ दिनों से एक वृद्ध के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें 5-6 लोग एक बुजुर्ग की बुरी तरह पिटाई करते हुए साफ दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जयपुर के सांभर लेक और नावं तहसील के बीच स्थित खाखड़की गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में पांच-छह लोग एक व्यक्ति पर सांभर झील क्षेत्र में बिछाई गई अवैध बिजली लाइनों से तार चोरी का आरोप लगाकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है, वह सांभर निवासी सुखाराम है, जो अपनी गुम हुई गायों की तलाश में सांभर झील की तरफ गया था. वहां गायें नहीं मिली तो वह अपनी गायों की तलाश में खाखड़की गांव की तरफ पहुंच गया. इसी दौरान खाखड़की गांव के पांच-छह लोग आए और सुखाराम पर केबल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने लग गए. मारपीट करने वाले लोग खाखड़की गांव के ही बताए जा रहे हैं.’’

वीडियो में सीओ  (कुचामन सिटी) का भी बयान लगा हुआ है। उनके मुताबिक, ‘सुखराम मेघवाल, जो सांभर गांव का रहने वाला है, उसकी औरत ने 6 तारीख को थाने में मुकदमा कराया। उन्होंने कहा कि मेरे पति के साथ पांच लोगों ने मारपीट की और उसे बंधक बनाए रखा।’ अधिकारी ने कहा, ‘घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल कराया।’

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को राजस्थान का बताया है।

विश्वास न्यूज ने इस मामले को लेकर नागौर जिले के कुचामन में तैनात एसीपी नागा राम चौधरी से बात की। उन्होंने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक की तलाश जारी है। उन्होंने बताया, ‘यह तीन नवंबर की है और 6 नवंबर को पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने थाने में एफआईआर कराया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।’ उन्होंने बताया, ‘इस मामले में दोनों ही पक्ष में एफआईआर दर्ज कराई है। चोरी का आरोप लगाते हुए पांच लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की थी।’

निष्कर्ष: किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के नागौर जिले का है, जिसमें पांच लोगों ने चोरी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के साथ मारपीट की।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट