विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वीडियो साल 2020 में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के लोगों द्वारा ली गई शपथ का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में हुई करोली हिंसा के बाद अब लोगों ने शपथ लेनी शुरू कर दी है कि हम कांग्रेस को कभी वोट नहीं देंगे। वीडियो में कुछ लोगों को शपथ लेते हुए देखा जा सकता है कि हम कांग्रेस का बहिष्कार करते हैं और राजस्थान में कभी कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। साथ ही लोगों के घर-घर जाकर उन्हें कांग्रेस को वोट ना देने की अपील करेंगे। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वीडियो साल 2020 में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के लोगों द्वारा ली गई शपथ का है।
फेसबुक यूजर Vasnaram Dewasi ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “ रामनवमी करौली कांड राजस्थान से हम, संकल्प लेते है की कांग्रेस को वोट नहीं देंगे , !!कांग्रेस भगाओ देश बसाओ!!, जय श्री राम।”
फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट में लिखी गई बातों को हूबहू लिखा गया है। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें Rawatsar City नामक फेसबुक अकाउंट पर 23 नवंबर 2020 को अपलोड मिला। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सीकर में लोगों ने कांग्रेस को वोट ना देने का प्रण लिया था।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट 17 नवंबर 2020 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, बेरोजगारों की मांगों पूरा नहीं होने पर सीकर रामलीला मैदान में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान लोगों ने कांग्रेस का बहिष्कार करने और कांग्रेस को वोट ना देने की शपथ ली थी।
पड़ताल के दौरान हमें पूरा वीडियो राजस्थान बेरोजगार छात्रसंघ के यूट्यूब चैनल पर 17 नवंबर 2020 को अपलोड मिला। वीडियो में 7 मिनट 53 सेकंड से लेकर 8 मिनट 5 सेकेंड तक वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है। कैप्शन के अनुसार, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रमुख उपेन यादव ने लोगों को यह शपथ दिलाई थी।
सर्च को आगे बढ़ाते हुए हमने उपेन यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमने पाया कि अक्सर उपने युवाओं के साथ मिलकर कांग्रेस का बहिष्कार करते रहते हैं। हमें असली वीडियो उपेन के फेसबुक पर 17 नवंबर 2020 पोस्ट मिला।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। वीडियो का करौली हिंसा से कोई संबंध नहीं है। वीडियो राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा किए गए एक प्रदर्शन का है। हमने पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए उपेन यादव से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो हमारी संस्था द्वारा किए गए एक प्रदर्शन का है। मैं इस वीडियो में युवाओं को शपथ दिला रहा हूं।
पड़ताल के अंत में पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। यूजर की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि फेसबुक पर यूजर के तकरीबन 1800 फॉलोअर्स मौजूद है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वीडियो साल 2020 में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के लोगों द्वारा ली गई शपथ का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।