Fact Check : बिहार में रेलवे-एनटीपीसी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के वीडियो को अग्निपथ योजना का बताकर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में अग्निपथ योजना के नाम से वायरल विरोध प्रदर्शन के वीडियो का दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो जनवरी में RRB-NTPC को लेकर बिहार में हुए प्रदर्शन का है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jun 19, 2022 at 02:25 PM
- Updated: Jun 21, 2022 at 12:38 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी से जोड़कर विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पत्रकार एक शख्स से योजना को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, लेकिन शख्स जवाब नहीं दे पाता है और खुद को लालू यादव और आरजेडी का समर्थक बताकर वहां से चला जाता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये हालिया अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन की है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो जनवरी में RRB-NTPC को लेकर बिहार में हुए प्रदर्शन का है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Shyolal Jat ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “जब “अग्निपथ” पर चलने “अग्निवीरों” की बात आती है तो..जेहन में सबसे पहले ऐसे “अग्निवीर” ही क्यों आ जाते हैं”।
वायरल वीडियो को अन्य यूजर्स भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया किया कि वायरल वीडियो पर principle of news लिखा हुआ है। हमने यूट्यूब पर इस चैनल के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें असली वीडियो 28 जनवरी 2022 को अपलोड मिली। वीडियो के कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, असली वीडियो RRB-NTPC को लेकर बिहार में हुए प्रदर्शन का है। असली वीडियो में 34 सेकेंड से लेकर 56 सेकेंड तक वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने principle of news यूट्यूब चैनल को चलाने वाले अविनाश कुमार से संपर्क किया। हमने वायरल वीडियो को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है। इसका अग्निपथ योजना के प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। तकरीबन पांच महीने पहले जब बिहार में RRB-NTPC को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। ये वीडियो उसी समय का है। हमने शख्स से RRB-NTPC को लेकर कुछ सवाल किए थे, लेकिन शख्स को इसे लेकर कोई जानकारी ही नहीं थी। वो बस ऐसे ही प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आया था। जब हमने उससे सवाल-जवाब करने शुरू किए, तो वो वहां से चला गया।
पड़ताल के अंत में हमने वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला Shyolal Jat को फेसबुक पर 34,456 लोग फॉलो करते हैं। यूजर राजस्थान के जयपुर शहर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में अग्निपथ योजना के नाम से वायरल विरोध प्रदर्शन के वीडियो का दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो जनवरी में RRB-NTPC को लेकर बिहार में हुए प्रदर्शन का है।
- Claim Review : जब “अग्निपथ” पर चलने “अग्निवीरों” की बात आती है तो..जेहन में सबसे पहले ऐसे “अग्निवीर” ही क्यों आ जाते हैं
- Claimed By : Shyolal Jat
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...