Fact Check: PM मोदी की 2023 ऑस्ट्रेलिया यात्रा का वीडियो उनकी हालिया इटली यात्रा का बताकर वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मई 2023 में हुई ऑस्ट्रेलिया यात्रा का है, जहां उन्होंने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कुदोस बैंक एरिना में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की थी।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jun 20, 2024 at 03:11 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। जून 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में वार्षिक G7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस यात्रा के बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत होता दिख रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी हालिया इटली यात्रा का है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मई 2023 में हुई ऑस्ट्रेलिया यात्रा का है, जहां उन्होंने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कुदोस बैंक एरिना में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की थी।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘lalitrajworld’ (Archive) ने 18 जून 2024 को इस वीडियो को अपनी प्रोफाइल से शेयर किया है और साथ में लिखा “Grand great welcome of prime minister of India Narendra Modi in Italy G7 – इटली G7 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत”
पड़ताल
वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में यह विज़ुअल्स इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर 23 मई 2023 को अपलोडेड एक वीडियो में मिले। साथ में लिखा था “PM Modi Arrives At Qudos Arena In Sydney Amid Rousing Welcome (प्रधानमंत्री मोदी सिडनी के कुदोस एरिना में जोरदार स्वागत के बीच पहुंचे)”
हमें ये विज़ुअल्स न्यूज़ एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर 23 मई 2023 को भी मिले। यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार, ये क्लिप पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे की है ।
इस मामले में दैनिक जागरण के लिए अंतरराष्ट्रीय ख़बरें कवर करने वाले संवाददाता जेपी रंजन ने कन्फर्म किया कि ये विज़ुअल्स पीएम मोदी के 2023 ऑस्ट्रेलिया दौरे के हैं।
वायरल पोस्ट को lalitrajworld नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया था। यूजर के 22 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मई 2023 में हुई ऑस्ट्रेलिया यात्रा का है, जहां उन्होंने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कुदोस बैंक एरिना में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की थी।
- Claim Review : टली G7 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत
- Claimed By : Facebook user
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...