X
X

Fact Check: उत्तर प्रदेश के वीडियो को राजस्थान का बताकर फैलाया जा रहा है भ्रम

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि दावा भ्रामक है। असल में यह वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश का है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में कुछ पुरुषों को एक महिला को पीटते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो को राजस्थान का बताकर वायरल किया जा रहा है और कांग्रेस पर तंज कसा जा रहा है कि कांग्रेस शासित प्रदेश में महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है। यह दावा प्रियंका गाँधी के उस बयान के बात वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने महिलाओं के लिए एक नारा दिया है- “लड़की हूं लड़ सकती हूं”

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि दावा भ्रामक है। असल में यह वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश का है।

क्या है वायरल पोस्ट में।

Santosh Kharwar नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पास्ट किया और साथ में लिखा “प्रियंका जी जनता जानना चाहती है कि..
कांग्रेस शासित राज्य की लड़की कब लड़ सकेगी? महिलाओं पर इस तरह का अत्याचार बर्दास्त नही किया जाए। मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर दोषियों को सजा दिलाया जाए यही अपील है राजस्थान सरकार से। Priyanka Gandhi Vadra Rahul Gandhi”

वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

पड़ताल

विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले इनविड टूल की मदद से इस वीडियो के की-फ्रेम निकाले और फिर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो दैनिक जागरण के सहयोगी अख़बार Inext में काम करने वाले एक वेब डिज़ाइनर अबुशहमा खान के द्वारा 18 नवंबर को किये गए एक ट्वीट में मिला। ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा था, “क्या इसी तरह से होगा महिलाओं का सम्मान, वीडियो #अमेठी जिले का है, जमीनी विवाद में दबंगों ने महिलाओं को पीटा। ViralVideo #beating #thrash #woman @Uppolice @amethipolice @dgpup @priyankagandhi @UttarPradeshPMC @UPMahilaKalyan”

https://twitter.com/abu_speak/status/1461205373574995969

हमें इस ट्वीट के जवाब में उत्तर प्रदेश पुलिस का एक रिप्लाई भी मिला, जिसमें लिखा था- “प्रकरण दिनांक 15.11.2021 का है, जिसमें थाना गौरीगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।”

हमने इस विषय में अबुशहमा खान से भी फ़ोन के ज़रिये संपर्क साधा। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी का है, जिसे उन्होंने ट्वीट किया था। अबुशहमा खान Inext की गोरखपुर टीम में वेब डिज़ाइनर हैं।

हालांकि, कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमने पाया कि राजस्थान में बीते दिनों महिलाओं पर हुए अत्याचार या मारपीट के कई मामले सामने आये हैं। 18 नवंबर को इंडिया टुडे में पब्लिश्ड एक खबर के अनुसार, “अनुवादित: राजस्थान के राजसमंद जिले में सोमवार को पैर कटी एक महिला का शव मिला। पुलिस को शक है कि किसी लुटेरे ने चांदी की पायल चोरी करने के लिए उसके पैर काट दिए थे।”

वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Santosh Kharwar को फेसबुक पर 167,925 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि दावा भ्रामक है। असल में यह वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश का है।

  • Claim Review : Santosh Kharwar नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पास्ट किया और साथ में लिखा
  • Claimed By : विवेक पाठक भाजपा नेता
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later